Best shayari 2022 | Shayari 2022 in Hindi | 2022 Shayari

दोस्तों आप best shayari 2022 की खोज कर रहे हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो हम आप के लिए best shayari 2022 in Hindi का कलेक्शन लेकर आए है, Latest Shayari 2022, Hindi Shayari, ये सब आपको एक ही जगह पर मिल जायेगा। मुझे उम्मीद है कि आपको यह best shayari 2022 in Hindi का कलेक्शन पसंद आएगा ।

शायरी एक प्रकार की छंद है, जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी गहन भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। आपको हिंदी में Best Shayari 2022 के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह मिलेंगे। हमारे पास आप के लिए और भी बहुत सरे कलेक्शन मौजूद है जिन्हे आप पढ़कर और अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, माता-पिता और किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।

Best Shayari 2022

अपने दिल की आग बुझाने के लिए, मेरा ही घर मिला क्या जलाने के लिए और मुझसे बिछड़ कर अब कहती है वो  कहा था हमने दिल लगाने के लिए। ख्वाबों की इमारत जमीन पर बना, आसमान नहीं घर बनाने के लिए और  तुम जिंदगी को ऐश समझते हो, पैदा हुए हो क्या मर जाने के लिए और दोस्त बनकर इतना दूर चले गए यही दिन था क्या दिखाने के लिए, और तुम मिले भी नहीं फुर्सत से हमें आए थे क्या सिर्फ जाने के लिए और हमें याद रहा तुम बिछड़ गए और वादे किए थे साथ निभाने के लिए अपने दिल की आग बुझाने के लिए मेरा ही मेरा ही घर मिला क्या जलाने के लिए।

Best shayari 2020 hindi
Best shayari 2022 hindi

वो तो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको
नजर ना आए तो उसकी तलाश में रहना
कहीं मिले तो पलट कर देखना मत उसको।

Read also Pagal shayari

उजालों में मिल ही जाएगा कोई ना कोई
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे  

मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।

 मुझे रिश्तो की लंबी कतार से कोई मतलब
नहीं कोई दिल से हो मेरा, वह एक शख्स ही काफ़ी है। 

एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है
वरना रिश्तो में कोई तराजू नहीं होता साहब।

Read also – Romantic shayari

 जो हम रूठ जाए तो मनाएगा कौन
बस इसी फ़िक्र में खुश रह लेते हैं।

 चखकर देखी है कभी तन्हाई तुमने मैंने
देखी है बड़ी ईमानदार लगती है। 

इश्क़ तो बातों से ही होता है जनाब,
शक्ल देखकर तो शादियाँ हुआ करती है

इतनी शिद्दत से भी प्यार ना करना कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई में जाने वाले अक्सर डूब जाया करते है।

तुम जरुरी क्यों हुए
हम अधूरे हो गए

भरोसा सिर्फ उस ऊपर वाले का करना जनाब
लोगो का क्या है…
छोड़ जाते है… तोड़ जाते है….

आंखों के नीचे काले घेरे बताते हैं
होठों पर जो मुस्कान है वह झूठी है। 

ख्वाहिश है मेरी कुछ यूँ भी अधूरी
रही पहले उम्र ना थी अब उम्र ना रही।

Read also – Mausam shayari

अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखे साहब
हद से ज्यादा समझदारी जिंदगी को बैरंग कर देती है। 

कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता और
वह जिंदगी को बहुत अमीर बना देती हैं। 

तुम समंदर की बात करते हो
लोग आंखों में डूब जाते हैं। 

फिर कुछ ऐसे भी मुझे आजमाया गया
पंख काटे गए फिर आसमां में उड़ाया गया। 

Read also – Happy mother day shayari in hindi

एक दूर से आती है पास आ के पलटती है,
एक राह अकेली सी रूकती है ना चलती है। 

वक्त चलता रहा जिंदगी सिमटती रही
दोस्त बढ़ते गए दोस्ती घटती गए। 

ज़िन्दगी एक फूल हैं
ये हम सभी की भूल हैं
गिरकर खुद ही उठना हैं
ज़िन्दगी ज़ीने का यही वसूल हैं

दौलत नहीं शोहरत नहीं ना वाह -वाही
चाहिए कैसे हो बस यह दो लफ्जों की परवाह चाहिए। 

शराब की बोतल से है ईमानदारी,
कोई छोड़ता नहीं कोई छूता तक नहीं।

मैं सूरज के साथ रहकर भी बोला नहीं अदब
लोग जुगनू का साथ पा कर मगरूर हो गए। 

जिसका भी चेहरा छीला
वो अंदर से कुछ और निकला। 

shayari 2020
shayari 2022

मासूम सा कबूतर नाचा तो मोर निकला। 

फासलों का एहसास तब हुआ जब मैंने
कहा ठीक हूं और उसने मान लिया। 

मैं वक्त का मुजरिम हूं लेकिन इस वक्त ने क्या इन्साफ किया,
जब तक जीते हो जलते रहो जब जल जाओ तो कहना माफ किया।

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर तो अच्छे नहीं लगते। 

बेवजह कोई इल्जाम लग जाए तो क्या कीजिए
फिर यूँ कीजिए कि वह गुनाह कर दीजिए। 

फुर्सत में करेंगे हिसाब तुझसे ये जिंदगी,
उलझे हुए हैं हम अभी खुद को ही सुलझाने में। 

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है बहुत हर मोड़ पर
पर हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी
अपना सब कुछ आप के नाम कर दी
ये भी ना सोचा कैसे बीतेगी  ज़िंदगी,
बिना सोचे समझे ख़ुशी सारी आपके नाम कर दी

घायल कर के फिर उसने पूछा,
करोगे क्या हमसे  मोहब्बत ,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा बेइंतहा

अपना  हर एक सांस तुम्हारे नाम कर दिया ,
तुम्हारे में लिए ये ज़िन्दगी बदनाम कर दिया ,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर दी

होंठो पर देखो फिर आज फिर तेरा नाम आ गया,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमा गया,
पुछा उनसे तेरी आँखों  कितना इश्क है,
पलके झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही तू है।

तरसती नज़रो ने हर एक पल तुझको ऐसे मंगा
जैसे हर अमावस में चांद को मंगा
रूठ गया वो ऊपर वाला भी हमसे 
जब हमने अपनी हर  एक दुआ में तुझको मंगा

वक़्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
ज़िन्दगी बदल जाती है वक़्त के साथ
लेकिन वक़्त नही बदलता अपनो के साथ
बस अपने लोग ही बदल जाते है वक़्त के साथ

उम्मीद हैं आपके ये best shayari 2022 in Hindi पढ़कर अच्छा लगा होगा, हमारे पास आप के लिए और भी बहुत सरे कलेक्शन मौजूद है जिन्हे आप पढ़कर और अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, माता-पिता और किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।

Leave a Comment