Dosti shayari – नमस्कार दोस्तों, आज हम दोस्ती शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी आपके साथ साझा करने जा रहे है, ये सायरी दोस्त के लिए, का एकदम नया कलेक्शन है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल हर भारतीय अपना प्रेम, अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए शायरी का सहारा लेते है इसलिए आज हम आपके दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए dosti shayari in hindi, खास दोस्त के लिए शायरी लाये हैं
दोस्त हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गए हैं मित्र अनमोल होता है, तो आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए बहुत सारी और एक से बढ़ कर एक सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी आपके लिए उपलब्ध हैं। ये अटूट दोस्ती शायरी विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए लिखी गई है। आप हिंदी में दोस्ती शायरी दो लाइन की मदद से अपने दोस्तों के साथ आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
दोस्ती की शायरीआमतौर पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करते हैं लेकिन कुछ दोस्त हमारे जीवन के बहुत करीब होते हैं, हम उन्हें किसी भी हालत में खोना नहीं चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने लगते हैं लेकिन आप उसे सीधे नहीं बता सकते। इसलिए आप दोस्ती पर शायरी, दोस्ती की कीमत शायरी का इस्तेमाल करके उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है मैं उम्मीद करता हु दोस्ती निभाने की शायरी आपके दोस्त को जरुर पसंद आएगी
सायरी दोस्त के लिए
प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती
जान हमारी है तेरी दोस्ती
मिस कॉल का सिरप और sms का टेबलेट देते रहना
क्यों की एक खूबसूरत बीमारी है तेरी दोस्ती
क्या फ़र्क़ है दोस्ती और मोहब्बत में?
रहते तो दोनों दिल में ही है लेकिन
फ़र्क़ बस इतना है, बरसों बाद मिलने पर
मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेता है
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
बिछड़ जाए कभी आपसे हम
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना
अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे
तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर
तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
दोस्ती तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास है
कैसे एक अजनबी दिल के इतने पास है
जो अपनों से भी ज्यादा खास है
हर गलती पे टोकता हैं जो
वो सच्चा दोस्त है जनाब
गलत राह पर चलने से रोकता है जो
वो वो सच्चा दोस्त है जनाब
दोस्त ऐसे बनाओ
जो सिर्फ सलाह
नहीं साथ भी दिया करे
दुनिया पैसा देखती हैं ,हम इमानदारी देखते है ,
लोग खवाब देखते हैं हम वर्तमान देखते है,
लोग दोस्तों में जलन देखते हैं
और हम दोस्तों में अपनी ज़िन्दगी देखते हैं
आये थे अकेले इस दुनिया में
और आपकी दोस्ती ने कर्जदार कर दिया
ये भी जानते हैं जायेंगे भी अकेले
इसलिए ज़िन्दगी दोस्ती पर बलिदान कर दिया
तेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
कहने को तो दो चार है,
लेकिन साले सरे जिगरी यार है
दोस्ती ये तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास है
कैसे एक अजनबी दिल के इतने पास है
जो अपने से भी ज्यादा ख़ास है
दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा
ये दोस्त सब कुछ क़बूल है अगर तेरा साथ है
दोस्ती प्रेम का सबसे शुद्ध रूप है
पैसा कम था लेकिन
बचपन की दोस्ती में
दम था
तुझे ए दोस्त
मैं दोस्त समझता हूँ मगर
ऐसा दोस्त
जो मुश्किल में साथ छोड़ जाता है
सारा खेल दोस्ती का है ए मेरे दोस्त
वर्ण जनाजा और बारात एक ही सामान है
आज बरसो बाद
मैं अपने बचपन के दोस्त से मिला
उसने पूछा तूने क्या पाया हैं इतने समय में
मैंने बस उसकी तरफ मुस्कुरा कर देख लिया
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज़ है
तुम में जान बस्ती है मेरी
Dosti shayari
मीठी से वो गलती तेरी
सुनने जो तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर दोस्त नहीं

शब्दों से ज्यादा जो आपकी ख़ामोशी
महशूस करे वो होती है सच्ची यारी
हर मर्ज का इलाज नहीं है किसी भी दवाखाने में
कुछ दर्द यूँ ही चले जाते है दोस्तों मुस्कारने में
दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है
दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे
जब बताना हो की दोस्त कैसे होते है
तुम्हे सोच-सोच के हर बात लिखेंगे

किस्मत तो हमारी भी बहुत जबरदस्त है,
इसीलिए आप जैसा Friend हमारे पास है।
दर्द को बेचकर हंसी खरीद लेंगे,
मेहनत को बेचकर कुछ पल खरीद लेंगे ,
जब होगा मुकाबला तो संसार देखगा ,
हम तो वो हैं जो अपने आप को बेचकर
आपकी दोस्ती को खरीद लेंगे
दिन हुआ है तो रात भी होगा
हो मत उदास कभी बात भी होगा
ना सच्चा प्यार है, ना BMW कार है,
फिर भी ज़िंदगी में खुश हूँ , क्यूंकि मेरे साथ
खड़े मेरे करोड़ों के यार है
कुछ लोगो की दोस्ती में हम इतना खो गए
बीत गए लम्हे और हम तस्वीर लेना भूल गए
दोस्त अगर रोना आये तो आ जाना मेरे पास
हसने का वादा तो नहीं करते
पर रोऊँगा ज़रूर तेरे साथ
खास दोस्त के लिए शायरी
“दोस्ती लाइफ में उजाला कर देती हैं,
हर पल में ख़ुशी भर देती हैं…..,
कभी जगमगा के बरसती हैं कोमल दिल पे,
कभी उदासी में भी मनोरजन भर देती हैं.”
oxygen की तरह मेरी साँसों में रहना;
खून बनके मेरी नस-नस में बहना;
Dosti होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
इतने प्यार से दोस्ती की है
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगा
दोस्त वो होते है जो
तारीफ से ज्यादा बेइज़्ज़ती करते है

जिसकी stupid बाते भी लगती हो cute
सच्चा लगता है जिसका हर झूठ
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाए SMILE
उसे कहते हैं Friend With Rocking Style
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है
ज़िंदगी अपने लिए कुछ भी नहीं
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार मांगती है
अच्छा दोस्त ज़िंदगी को जन्नत बना देता है
इसलिए मेरी कदर किया करो
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
Read also – Best Hindi Shayari
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोका ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यदि बसा के
दोस्ती भी क्या अजीब सा रिश्ता होता है,
ये भी बस कुछ नसीब वालो को मिलता हैं
जो पकड़ लेते हैं सच्चे दोस्त का दामन
समझ लो खुशिया उनके सबसे करीब होती है
जब भी जाता हूँ दोस्तों को अपना गम सुनाने,
हर बार हरामखोर हँसा देते है किसी ना किसी बहाने
सच्ची दोस्ती शायरी
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है
तो दूसरे ने हसकर जवाब दिया
पागल एक दोस्ती ही तो है
जिसका कोई मतलब नहीं और
जहा मतलब हो वहाँ दोस्ती नहीं होती
दोस्ती की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के गुस्से को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है,
बहुत पास है दिल के भी जुदा सा लगता है
बहुत दिन से आया नहीं कोई पैगाम उसका
शायद किसी बात पे खफा सा लगता है
दोस्त जिसके साथ आप हॅसते हो,
रोते हो, पर ज़िंदगी जीना सीखते हो
दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी हस्ती को
जंग तलवारो को लगती है दोस्त मजबूत इरादे को नहीं
तारों के साथ चाँद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
कभी भी काटों से मत घबराना मेरे यार।
क्योंकि काटों में भी फूल मुस्कुराता है।
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा
हम सब दोस्तों में कौन कहा होगा
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में

गुलाब की सुंगध को चुराया नहीं जा सकता,
सूरज की चमक को छुपाया नहीं जा सकता,
दूरियां कितनी भी हो जाए दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जा सकता
दोस्ती का तोफ़ा सबको को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो सभी बाग़ीचे में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यूंकि
टूटा हुआ फूल कभी भी काम नहीं आता
Read also Udas shayari
सभी दोस्त से बात करना चाहत है हमारी,
सब दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करें या नाकरे,
लेकिन सभी दोस्त को याद करना आदत है हमारी
दोस्ती शायरी दो लाइन
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
ज़िन्दगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे।।
लोग चेहरा देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम सच्चाई देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

प्यार छोड़ो तुम
मेरी दोस्त बनी रहना सुना है ,
प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नहीं
हमेशा उलझे हुए सवालों से डरता हु मै,
ना जाने क्यों सिर्फ तन्हाई में बिखरता हु मैं
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात नहीं,
बस दोस्तों को खोने से डरता हु मैं ..
आंसू बहे तो दुःख होता है,
दोस्ती के बिना ज़िन्दगी कितना उदास होता है ,
उम्र हो आपकी सूरज जितनी लम्बी,
आप जैसे प्यारे दोस्त
कहाँ हर किसी के पास होता है।
दोस्ती दुःख नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का पूरी ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये कुछ दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम पर ही रोशन ये पूरी कायनात है।
Read more Life quotes
जिंदगी के संघर्ष का साहिल है आपकी दोस्ती
दिल के सपनो की मंजिल है आपकी दोस्ती
जिंदगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे आपकी दोस्ती!!
प्यारे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते,
न तो किसी कि नजरों मे
न ही किसी के कदमों में।

दोस्ती है वो मुस्कान जो कभी चेहरे से नहीं होती है,
दोस्ती है वो खुशबू जो हमेशा साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है।
ए मेरे प्यारे दोस्त
मैं हमेशा तुम्हे दिल से याद किया करते हु,
रहो हमेशा सलामत तुम बस
यही ख़ुदा से दुआ किया करता हु।
पता नहीं किस्मत ने कैसे तुम जैसे
सच्चे दोस्त से मिला दिया हमें,
कभी अनजान था जो face पहले,
उसे सच्चा दोस्त बना दिया है
यार नींद नहीं आती जब तू दुखी होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू उदास होता है,
शायद ये अटूट दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल तभी खुश होता है जब तू मेरे पास होता है।
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
अब दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का प्यारा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी धोखा ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
अगर विश्वास हैं तभी दोस्ती है,
दोस्ती है तभी प्यार है,
प्यार है तो लाइफ भी अच्छी है,
ये सब तभी मिलता हैंअगर दोस्ती सच्ची है।
दोस्ती में Tumhra जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए Dost,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे
जुल्म करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दुआ से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का डर नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
Also Read : Dard bhari shayari in english
दोस्ती life का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये अकेले में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
पलकों से राहो के काटे हटा देंगे,
फूलों का क्या हम तो अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम हर चीज़ को मिटा देंगे
“कुछ लोग धन पर नाज़ करते हैं,
कुछ लोग शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा सच्चा प्यारा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”
आज हम हैं तो कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब सिर्फ हमारी बातें होंगी,
कभी शायद पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद Aapki आँखों से बरसातें होंगी.
जो तुम्हे हमेशा याद आये तो
समझो तुम उससे प्यार करते हो
और जो तुमको गम में याद आये तो
समझो वो तुमसे मोहब्बत करते हैं
न जाने दशको बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे यादो मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है books मे
“चाँद के सामने शाम नहीं होती,
चाहने वालो से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे हर रोज मुलाकात नहीं होती
हर खुशी हमेशा दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से Zindagi दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती सम्भाल के रखना,
हर किसी को Friendship नसीब नहीं होती।
अटूट दोस्ती शायरी
काश वो समय साथ बिताए ना होते,
तो आँखों में ये बूंद आए ना होते,
जिनसे रहा ना जाए एक मिनट भी दूर,
काश ऐसे दोस्त बनाए ही ना होते।
एक जैसे friends सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी कभी हमारे नहीं होते,
आपसे friendship करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते
साथ देने वाले लोग
हालात नहीं देखा करते है
सारी खुशियों पर भारी
एक कमी तेरी
दोस्त सच्चे होने चाहिए
अच्छे तो कुत्ते भी होते है
हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाले दोस्त,
ज़िंदगी में सारे कांड कर चूका होता है
ये प्यार के चक्कर में लोगो ने
Best Friends जरूर खोए होंगे
अक्सर बुरे वक्त में लोग कैसे हो आप से,
कौन हो आप पर आ जाते है
बस एक सच्चा दोस्त ही काम आता है
जब भी जाता हूँ दोस्तों को अपना गम सुनाने,
हर बार हरामखोर हँसा देते है किसी ना किसी बहाने
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है
तो दूसरे ने हसकर जवाब दिया
पागल एक दोस्ती ही तो है
जिसका कोई मतलब नहीं और
जहा मतलब हो वहाँ दोस्ती नहीं होती
दोस्त जिसके साथ आप हॅसते हो,
रोते हो, पर ज़िंदगी जीना सीखते हो
दर्द दोस्ती शायरी
दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी हस्ती को
जंग तलवारो को लगती है दोस्त मजबूत इरादे को नहीं
तुम जो कहती हो छोड़
दो अपने आवारा दोस्त को
क्या तुम मेरा जनाज़ा उठा सकती हो
Also read: life shayari in english
दोस्ती नाम है ज़िन्दगी की कहानी का,
दोस्ती राज है हमेशा ही मुस्कुराने का,
ये कोई कुछ पल की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती है,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नजरिया है
वरना दोस्त भी प्यार से कम नहीं होती
करके काजल दोस्ती एक दिन,
मैं भी उतरूंगा तेरी आँखों में
कुछ ऐसे दोस्त आते है ज़िंदगी में,
बस फिर वही ज़िंदगी कहलाते है
असली ज़िंदगी वही जीते है,
जो दोस्त के साथ अदरक वाली चाय पीते है
चाहे तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है
एक दोस्त ही है जो हर वक्त साथ देता है
दोस्त के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
अकेले हो तो राहे भी सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त की जरुरत होती है
क्यूंकि उसकी दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है
दर्द बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
याद बहुत आयेंगे पर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो एक बार हमें बुलाना ,
स्वर्ग में होंगे तो भी लौट के आएंगे।
जहा मोहब्बत छूट जाए,
वह दोस्ती सहारा बनती है
दोस्ती की शायरी
केवल दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जिसे हम अपनी selfrespect और
Ego से भी ऊपर रखते है
जरूरत लिखनी थी
मैं दोस्त लिखकर आ गया
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है
एक चाहत होती है दोस्त के साथ जीने की ज़नाब
वरना पता तो हमे भी है की मरना अकेले ही है
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
दोस्त
मेरी भी ज़िंदगी के कई किस्से है…
तुम जैसे दोस्त जो मेरे हिस्से है…
दोस्ती शाम की तरह होती है
उसके बिना दिन भी अधूरा है और रात भी
होती रहेंगी मुलाकाते तुमसे
नज़रो से दूर हो दिल से नहीं
दोस्त भी ऐसे मिले है मुझे
याद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते
यह दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचा
अल्फाज सिमट से गए
ख़ामोशी गहरी हो गयी
जब दोस्ती के बीच आया प्यार,तो दोस्ती जहरी हो गयी
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
दोस्ती पर शायरी
तुम सदा हसंते रहो ये दुआ है मेरी
हर पल में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम भले ही कितने भी दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी मेरी
साथ अगर दोगे तो खुश होंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो साथ निभाएँगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
एक दोस्ती ही ऐसा इंसान हैं
जो दो झापड़ मार भी देगा
तो कभी दुःख नहीं होगा
क्योकि वो जान से जादा चाहता हैं
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
ये दोस्त मिट गया हूँ, फ़ना हो गया हूँ मैं.
इस दर्द-ए-दोस्ती की दवा हो गया हूँ मैं.!!
दोस्ती के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है,
ये वो नगमा है जो हर साज पर गया नहीं जाता….
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
सपनो को बेचकर ख़ुशी खरीद लेंगे
दुःख को बेचकर मुस्कुराहट खरीद लेंगे
मिलेगा मौका तो देखेगी दुनिया जब हम
खुद को बेचकर दोस्ती खरीद लेंगे
महबूब की जरुरत साजन को होती हैं
मंजिल की जरुरत मुसाफिर को होती हैं
बिना तुम्हारे कुछ नहीं ज़िन्दगी
क्योकि एक दोस्त की जरुरत हर पल होती हैं
कभी मिले मौका तो आजमा लेना
जान दे देंगे
पर पीछे नहीं हटेंगे
धोखा मोहब्बत की रश्म होती हैं
तभी तो मोहब्बत में बेवफाई होती हैं
कभी हमारी तरफ आकर के देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हैं
हमारी दोस्ती शायरी
खुश रहना ही ख़ुशी नहीं होती,
साथ रहना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्ती हर दिन निभानी पड़ती हैं ,
हर रोज मिलते रहना हीं दोस्ती नहीं होती।
Read also Pyar mohabbat shayari
दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने में लोगो के पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना अपने भी साथ छोड़ जाते है
तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहाँ में
पर तू प्यारा भी और खास भी है
दिन बीत जाती है सुहानी यादे बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
क्या जबरदस्त रिश्ता होता हैं ये दोस्ती
रिश्तो से भी बढ़कर होती हैं दोस्ती
अपने साथ दे या न दे
पर हमेशा साथ देती हैं ये दोस्ती
एक अच्छा दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
बादल ज़मीन का आसमान होता है,
बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनके पास दोस्त होते हैं
क्योंकि अच्छा दोस्त तो
धड़कते दिल की जान होता है।
ज़िन्दगी बीत जाती है कहानी बनकर,
सपने रह जाते है यादे बनकर,
पर अच्छे दोस्त तो
हमेशा धडकनों के करीब रहते है,
कभी मुस्कराहट तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
दोस्त की मोहब्बत दुआ से कम नही होती ।
दोस्त मिलो दूर हो
फिर भी दुरिया कम नहीं होती
आशिकी में अक्सर बिखर जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में मोहब्बत कभी कम नही होती।
आजमा लेना कभी सच्चे दोस्त को
भले सालो बीत जाये बात किये
पर दोस्ती फिर भी
उतनी ही मजबूत रहती हैं
सच मानो तो
एक सच्चा दोस्त खुदा होता हैं
चाहे परेशानी कितनी भी हो
हर मुश्किल में साथ खड़ा होता हैं
दोस्ती की कीमत शायरी
आज हर एक ऊँगली उठाने वाला
खामोश हैं
क्योकि सूरज सा चमकता
मेरा दोस्त मेरे साथ हैं
एक दिल है एक जान है
ये दोस्त दोनों तुझपे कुर्बान है
जब उनको देखा तो लगा जन्नत नसीब हो गयी
ये मेरी एक अधूरी तम्मना थी ये दोस्त
जो तुझसे मिलने पे आज पूरी हो गयी
आज आसमान भी रोयेगा
बदल भी गरजेगा
जमीन भी भीग जाएगी
जब दोस्ती का दर्द
आंसू बनकर निकलेगे
मेरा वजूद तुझसे है
मेरा जहांन तुझसे है
मेरी जमीन तुझसे है
मेरा आसमान तुझसे है
ये दोस्त मेरा सब कुछ तुझसे है
मेरा दिल धड़कता है तो तेरे लिए
ये दिल तड़पता तो है ये दोस्त सिर्फ तेरे लिए
मेरा दिल अब मेरा ही नहीं सुनता है
कहता है ये दोस्त तेरे लिए ही जीता है
तेरे लिए ही मरता है
हर रास्ते पर मुकाम नहीं होता,
सच्चे रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
बड़े नसीबो से पाया हैं आपको,
आप जैसा जिगरी दोस्त मिलना
आसान नहीं होता।
दोस्त तो बहुत होंगे
पर कभी आजमा कर देख लेना
क्योकि सभी दोस्त सच्चे नहीं होते
दोस्ती कभी रंग या रूप देखकर किया नहीं जाता
ये तो ज़िन्दगी की रहो में
टकराते हुए लोगे सो हो जाता हैं
बदल तो हर कोई जाता हैं
चाहे समय हो या सनम
पर एक सच्चा दोस्त
कभी बदलता ही नहीं
लोग अपनी मोहब्बत को
किस्मत कहते हैं
और हम वो हैं जो मोहब्बत नहीं
दोस्ती को किस्मत कहते हैं
मोहब्बत बदल जाती हैं
वक़्त के साथ
रिश्ते टूट जाते हैं
वक़्त के साथ
एक दोस्ती ही हैं
जो कभी टूटती ही नहीं
वक़्त के साथ
पुराने दोस्त पर शायरी
डरते हैं सपनो से, कही पुरे न हो पाए
डरते हैं आग से कही जल न जाए
पर सबसे जादा हम डरते हैं दोस्तों से
कही वो हमे न भूल जाए
इश्क नहीं दोस्ती महान हैं
जानना हैं तो
दिलजलो से पूछो
मोहब्बत गुनाह हैं तो होने मत देना
अगर दोस्त खुदा हैं तो कभी खोने मत देना
जब करनी हो मोहब्बत
तो दोस्ती छोड़ मत देना
लोग पूछते हैं तुम अब कैसे खुश हो
पर वो जानते ही नहीं
मेरी ख़ुशी तो मेरे दोस्तों में हैं
कभी ज़िन्दगी में दो पल मिले
तो बैठकर सोचना
यकीन मानो
तुम्हे सिर्फ अपने दोस्त ही नज़र आयेंगे
दोस्ती की कोई वजह नहीं होती
दोस्ती में कोई बात बेवजह नहीं होती
दोस्ती की नीव जरुरत नहीं होती
इसलिए मोहब्बत दोस्ती से जादा प्यारी नहीं होती
रिश्ते तो बहुत निभाए हैं हमने
पर दोस्ती सा कोई रिश्ता नहीं देखा
अपनों को साजिश करते हैं देखा
और दोस्तों को अपने लिए पिटते हैं देखा
दोस्ती का कोई अंदाज़ा नहीं होता
ये तो एक ऐसा घर होता है
जिसका को दरवाजा नहीं होता
बस एक ही दुआ करता हु
मैं अपने दोस्त के लिए
कभी मेरे दोस्त को
किसी की दुआ की जरुरत न पड़े
पार्टी के लिए कपडे नहीं तो
कोई बात हैं
जब तक दोस्त हैं
उनके आगे पार्टी की कोई औकात नहीं
याद करते हो तो दोस्ती निभाते रहना
मुझे भी याद करना और याद आते रहना
हम रहे या न रहे
याद की जाएगी अपनी दोस्ती
दोस्ती निभाने की शायरी
अगर समझनी हैं
दोस्ती तो करके देखो
और अगर देखनी हैं दोस्ती
तो निभाकर देखो
ऊपर वाले ने
परिवार चुनने का मौका तो नहीं दिया
पर दोस्त चुनने का मौका जरुर दिया हैं
इसलिए दोस्ती से पहले परखे जरुर
कभी कभी रुला देते हैं यार
कुछ ऐसी बात कह देते हैं यार
ऐसा लगता हैं जैसे
सिर्फ हमारे लिए ही आये हैं
धरती पर दोस्त यार
कुछ ऐसे लम्हे देखे हैं मैंने
जब दोस्तों को परखने का मौका मिला
पता चला जिन्हें दोस्त मानता था
वो दोस्त नहीं बल्कि मतलबी निकली
रास्ते अलग हुए हैं
पर दोस्ती ख़तम नहीं हुई हैं
आज भी अगर एक बार आवाज दोगे
तो दौड़े चले आयेगे
दोस्ती मजबूत होती हैं
लगातार निभाए जाने पर
इसलिए आसानी से
विशवाश किया जाता हैं
एक दोस्त का दुसरे दोस्त पर
कभी सच्ची दोस्ती को
रिश्तो से मत तौलना
रिश्ते भगवान् बनाते हैं
पर दोस्त हम खुद बनाते हैं
मांग लेते अगर मिल जाती
अगले जनम में यारी तुम्हारी
दोस्त नहीं बनाते
बनाते तुम्हे अपना भाई
जो बनके रहता हमारी परछाई
आज अभी हम आपके दोस्त हैं
और कल भी रहेंगे
वक़्त बदलेगा पर हम कभी नहीं
सोचते हैं हम कभी कभी
अच्छा हैं हम भाई नहीं
वरना शायद ये दोस्ती
इतनी मजेदार हो नहीं पाती
कितने भी दुश्मन हैं
क्या गम हैं मुझे
तेरे जैसे दोस्त हैं
फिर क्या किसी से दर हैं मुझे
दोस्त को खुश करने के लिए शायरी
साथी वो ना है जो ज़िंदगी भर साथ निभाए,
बल्कि साथी वो है जो ज़िंदगी को
कुछ ही छड़ो में भी ज़िंदगी भर का साथ दे जाए
एक अकेला गुलाब
मेरा बगीचा हो सकता है
और एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया
एक अच्छा दोस्त वो होता है
जो खुद का मूड ख़राब होने पर
आपका मूड भी ख़राब कर दे
दोस्त से कीमती कोई चीज़ नही होती है,
दोस्त से खूबसूरत किसी की तस्वीर नही होती है,
दोस्त यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से
मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है
दोस्तों अंत में बस कुछ बाते कहना चाहूँगा हम सभी के पास बहुत सारे दोस्त होते है पर उनमे से सिर्फ कुछ ही दोस्त सबसे खास होते हैं जो हमेशा हमारा साथ देते है हमें हमेशा सही रास्ता दिखाते हैं कभी भी किसी भी problem में हमारे साथ हमेशा खड़े रहते हैं
यही हमारे सच्चे दोस्त होते है ऐसे दोस्तों का कभी भी साथ मत छोड़ना क्योकि इनसे हम अपने मन की बात बिना कुछ सोचे समझे शेयर कर देते हैं और अगर आप अपनी इस दोस्ती को और भी मजबूत करना चाहते हैं तो उन्हें दोस्ती शायरी जरुर शेयर करे।
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता
दोस्ती कमाल की होती है इसमें वजन तो बहुत होता है लेकिन वह बिल्कुल नहीं लगती
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास
उस दोस्त को महत्व दें जो आपके लिए अपना वक्त निकाले लेकिन उस दोस्त को कभी खुद से दूर ना जाने दें जो आपके लिए अपना वक्त भी ना देखें
हम बाकी सभी रिश्तो के साथ पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एकमात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं
एक सच्चा दोस्त वही है जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो
दोस्ती की शानदार कहानी (Dosti Shayari)
अनेकों बिलीव समथिंग टेलीपैथी एक्सेस मैं घर से इंजीनियर बनने निकला था वह किसी ने कहा कि इंजीनियरिंग कर लो बहुत स्कोप है तो मैं बोला ठीक है चलो यह भी कर लेते हैं हालांकि साइंस में मुझे कभी कोई इंटरेस्ट नहीं था उसके पहले वीक में मैं अपने चार दोस्तों को बैठाकर अपने दिल टूटने का किस्सा सुना रहा था कि अचानक वह पांचवा शख्स आया जिसके हाथ में पिंक कलर की बोतल पकड़े हुए और पिंक कलर टीशर्ट पहनकर उस दिन के बाद मैंने उस लड़की के घर के चक्कर काटने छोड़ दिया और हम दोबारा फिर कभी नहीं गए
ये लाइन खत्म करते ही जैसे मैंने उस पांचवे शख्स से एक पल को आंखें मिलाई दूसरे ही पल मुझसे बोलने लगा और फिर आज भी हर रात सोने से पहले एक बार उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखते जरूर है I had no clue उसे वो अगली लाइन कैसे पता चली, हम तो बाहर खड़े रहकर कुछ देर बातें करते रहे एक दूसरे को जाना पहचाना उसने अपना नाम आख़ू बताया We shake hands while going back to our rooms at opposite ends of the Corridor, People talk about love at First sight, we knew we were going to live a story of brotherhood at first Eye contact.
हमे उस दिन भी नहीं पता चला था आज भी नहीं समझ आता है हमें उस दिन भी नहीं पता चला था और आज भी नहीं समझ आता कि कैसे बस एक पल को एक दूसरे की आंखों में देखकर हम समझ जाते हैं कि हम दोनों के दिमाग में क्या चल रहा है धीरे-धीरे हमारी दोस्ती बड़ी होती गई हमारी दोस्ती बढ़ती कहीं बिल्कुल किसी कमल के फूल की तरह उस कीचड़ जड़ जैसे कॉलेज में बढ़ती गई, कॉलेज में घर से दूर एक भाई मिल गया था जो सोचता और समझता दोनों मेरी तरह से वह कहते हैं ना Someone You Count On बिलकुल वैसे वाली दोस्ती टी-शर्ट से लेकर सपनों तक हमारी चीज एक दूसरे से बांटने लग गए थे
उसके साथ हार भी किसी जश्न से कम नहीं लगती थी करीब-करीब सारे काम हम साथ करने लग गए थे पर हम कभी चीज का ध्यान नहीं रखते कि एक काम करते वक्त उस काम पर ध्यान देना चाहिए वह कितना Important होता है हमारा तो बस यही मानना था कि अगर कुछ गड़बड़ हो जाती है तो हम दोनों साथ मिलकर उसे संभाल तो लेंगे और इस वजह से हमारे हरेक काम की शुरुआत ही गड़बड़ी से होती थी कॉलेज में किसी भी स्टूडेंट की सबसे इंपॉर्टेंट जरूरत होती है 75% अटेंडेंस। एग्जाम से पहले हम दोनों साथ दो चार और लड़कों को लेकर हरेक टीचर के दर पर जाकर अटेंडेंस की गुहार लगाते रहे पर जाकर अटेंडेंस की गुहार लगाते हैं
और यह बात जगजाहिर है कि एक student के पास अपनी जिंदगी में पैसे हमेशा जरूरत से कम और कॉन्फिडेंस हमेशा जरूरत से ज्यादा रहता है 5 सब्जेक्ट थे हमारे सेमेस्टर में हमारे तो जब पहली 4 टीचरों ने हमें बताया कि हमारा टेंशन 75% से ज्यादा है तो हमारे अंदर कब बाहुबली जाग गया हमने सोचा कि आप कौन पाचवी टीचर के पास जाएगा वहां भी अटेंडेंस ज्यादा होगे इतने में किसी ने कहा यार जब इतनी दूर आए हैं तो इनको टीचर से मिलने में क्या जाता है हमने हामी भर के पास टीचर के पास गया और जब अटेंडेंस शीट चेक की तो पता चला कि करीब-करीब क्लास के हर एक लड़के का टेंट 75% से कम है
और उनमें से जो 2 लोग जिनका अटेंडेंस सबसे ज्यादा कम था, सब वहां दोनों से परेशान खड़े थे पर हम दोनों हंस रहे थे क्योंकि हमें अभी तक यही लग रहा था कि वह सब्जेक्ट है जिसमें सबसे ज्यादा अटेंडेंस की सबसे ज्यादा क्लास सब्जेक्ट में आए थे यहां पर अटेंडेंस कैसे कम हो सकती है,
हर बार की तरह की हुई गलती तो हमें लगा कि नहीं अब गलती सुधारना होगा एक दूसरे की आंखों में देखा हमने हामी भरी और मैंने अपने फ़ोन में कैलकुलेटर खोला और उसने अपने हाथ में पेन लिया, और हम टीचर के चेंबर में चले गए पूरे 35 मिनट बाद हम जब बाहर वापस आए तो अपने साथ-साथ पूरे क्लास का अटेंडेंस बढ़वा लिया था और साथ में यह prove भी किया। कि जब एक इंजीनियर की Convincing Power इतनी ज्यादा हो सकती है कि वह हमारी देश की राजधानी का चीफ मिनिस्टर तक बन सकता है तो भला यहअ टेंडेंस क्या चीज है।
ऐसे ही किस्सों के साथ पता नहीं चला की कब समेस्टर बीत गया और 3rd year आगया “दिवाली” मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है, पर उस साल मेरे घर पर एक हादसा हो गया था जिसमें मैंने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया था घर का माहौल कुछ ठीक नहीं था तो माँ मुझे घर आने से मना कर दिया, सब घर चले गए थे पर मैं अकेला हॉस्टल में था। दिवाली से 1 दिन पहले का आँखू का फोन आता है और भाई सब बढ़िया मैंने कहाँ सब बढ़िया पर मैं यहाँ अकेला हूँ,
एक सन्नाटा सा रह गया हमारे बीच, चुप्पी तोड़ने क्व लिए मैंने कहा अच्छा यह बताओ घर पर कैसे है सब और आते वक्त वह मेरी सबसे पसंदीदा जो मिठाई होती है वह तुम अलग से मेरे लिए पैक करवा कर लाना मैंने फोन रखा और वापस मूवी देखने लग गया दिन बीता रात हुई और खाना खाकर सो गया अब सुबह दरवाजे की खड़खाहाट मेरी नींद खुलती है मुझे लगा कि बाई होगी रूम साफ करने के लिए आयी होगी दरवाजा खोला सामने आँखू खड़ा था
मुझे समझ में नहीं आया कि मैं उसे क्या बोलूं कि तू पागल है मेरे लिए तुम घर से दिवाली के दिन सब कुछ छोड़कर क्यों आ गए मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा और भाई सब बढ़िया एक पल में मुझे समझ नहीं आया कि मैं डटू धुत्कारु या अपने आप पर हंसो कि कैसा दोस्त बना लिया है मैंने उस दिन मुझे दिवाली का सही मतलब पता चला उस दिन मुझे एहसास हुआ कि कितनी खुशी हुई होगी अयोध्या के लोगों को जब उन्होंने श्री राम को वापस आते हुए देखा होगा उसके एक पल में मैं उस खुशी को जी रहा था
जब मेरा पागल दोस्त बस इतना कहने पर कि मैं अकेला हूं सब कुछ छोड़कर दिवाली की सुबह मुझसे मिलने वापस आ गया था जिंदगी में दोस्ती की क्या अहमियत होती है उसने मुझे समझाया जिंदगी के मोड़ पर हम कभी किसी एक अनजान चेहरे से मिलते हैं और फिर आने वाली जिंदगी होती है उसमें वह चेहरा हमारा सबसे शानदार साथी बन जाता है वह हमारा दोस्त बन जाता है कुछ लोग मेरी आदत को समझते हैं कुछ लोग मेरे हालात समझते हैं कुछ लोग मेरे जज्बात समझते हैं पर वह एक दोस्त है जो मेरी हर बात समझता है दोस्त है मेरी हर बात समझता है जिंदगी के तो अपनी ही कितने काले सफेद है किससे अगर उस दोस्त का साथ हो तो मैं सब कुछ हंसकर जी लू और बना लो अपने ही अपने किस्से हैं
दोस्ती स्पेशल लोगों से नहीं होती, जिस से दोस्ती होती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते हैं
रोते-रोते जो हंसा दे उसका नाम दोस्ती है टेंशन में भी जो मस्ती करा दें उसका नाम दोस्ती है स्कूल की यादों को क्लासेस की भक्तों को यादगार बना दे उसका नाम दोस्ती है, जब अपने भी दूर हो जाएं कोई पास नजर ना आए उस वक्त जो साथ निभाए उस रिश्ते का नाम दोस्ती हैं हजार बहाने बना लो चाहे और उन बहनों के बाद भी जो पार्टी में बुला ले उसका नाम दोस्ती है उल्टियां करने पर जो डांट खाने में शेयरिंग करें उस दोस्त का वह अंदाज दोस्ती है
पहले प्लान बनाने फिर प्लान को कैंसिल करें और गालियां खाए पर फिर भी मन में कोई गिला ना हो तो प्यार है दोस्ती, आपस में जितनी मर्जी गालियां दे लो और किसी और की जुबान से अपने दोस्त के लिए गाली सुनकर जो होता है वह एहसास दोस्ती, जब लगता है कि खाली स्कूल यह वक्त थम जाए ना फिर भी लाए ना हम कभी दूर जाएं वह दूर जाने का डर दोस्ती है वक्त की इस दौड़ में जब टाइम ना मिल पाए कुछ तस्वीरों से कुछ किस्सों से याद आए और उन यादों से आंखों में आंसू आ जाए वो लमहे वो बातें वो यादें वह अपनापन बूसात वह एहसास दोस्ती है
आपने मुझे मेर जिगरी पुराने दोस्तो की याद दिला दी, आपने क्या जबरदस्त दोस्ती शायरी लिखी है
Madam aapne bahut acchi dosti shayari likhi hain, Kuch Zigri dosto ki yaad aa gayi mujhe
Kaha kho gaye mere bachpan ke dost aaj facebook par dhundta rehta hu, koi milta bhi nahi
Dosto ki baat hi kuch or hain Jab pass hote hain to lagta hain Ji rahe hain zindagi
Bilkul sahi kaha jab bachpan tha tab hi sacche dost the aaj to bus kaam ke liye dosti hoti hai
Aapne mujhe mere Bahut purane dosto ki yaad dila di, Aaapne kya dosti shayari likhi hian
Mat pucho meri kya kahani hain
Mejhe Bas itna pata hai
Har haal me Mujhe dosti nibhani hai
Awesome..💕❤️
😍😍😍😍 wa waa waa waa!!..
Ma’am , apne to rula hi diya…dosti ke har pehloo ko likh diya aapne…loved it !!will definitely share this with my friends.
Har kisi ek saccha dost jaruru mile mai dua karta hu upar wale se
कहा खो गए मेरे बचपन के दोस्त आज फेसबुक पर धूला रहता हूं, कोई मिला भी नहीं
Aapne Yaad dila di ek baat jab mere dost ne mere liye apne bachane paise kurbaan kar diye the
sach me padh kar maja hi aa gya, apki dosti shayari padhkar kahi proud feel hua to kahi hasi aa gya to kahi dost ko miss karke rona aa gya sach me aapne bahut accha likha hai
Kuch funny shayari bhi likho dosto par main unhe bhejna chahta hu
Dosti shayari ke bare me apne accha likha hai aise hi likhte rehiye, dosti ke bare me jo bhi kuch likha jaye sab kam hai
बिलकुल सही कहा जब बचपन था तब ही सच्चे दोस्त आज तो बस काम के लिए दोस्ती होती है
Nice dosti shayari, wah
dosti ek aisa rishta hai jise hume khud choose karne ki azadi hai, aapne sahi bate likh rakhi hai dosti ke liye
Hello please aap kuch bekar dosto par bhi shayari likho
Aaj 20 Saal ka ho gaya hu or aaj bhi mere school ke dost hi sabse ache dost hain baaki sab to aaye or gaye
Zindagi dosto ke bina kuch nahi, Agar dost ha to lagta hai koi to hai ziske sath sabh kuch share kar sakta hu
दोस्तो की बात ही कुछ या हैं जब पास होते हैं तो लगता है जी रहे हैं जिंदगी
Mere dosto ne hamesha mera support kiya hain, or jab mauka mila maine bhi kiya hain
School ke dost hi jada acche dost the aaj to dosti kam hain or jada log bus kam se kaam rakhte hain
Bhai dosto ki baat hi alag hai Har roj mile hai or sath milkar maje karte hain
Mere sare dost mujhe school time me bahut pasand karte the, aaj wo sab bahut busy hain or kuch to bahut time se mile hi nahi
मैडम आपने बहुत अच्छी दोस्ती शायरी लिखी हैं, कुछ जिगरी दोस्तों की याद आ गई मुझे
Kuch dost to bhai ki tarah hote hain, har samay sath hote hain chahe tum galat ho ya sahi