मांग लेते अगर मिल जाती
अगले जनम में यारी तुम्हारी
दोस्त नहीं बनाते
बनाते तुम्हे अपना भाई
जो बनके रहता हमारी परछाई
आज अभी हम आपके दोस्त हैं
और कल भी रहेंगे
वक़्त बदलेगा पर हम कभी नहीं
सोचते हैं हम कभी कभी
अच्छा हैं हम भाई नहीं
वरना शायद ये दोस्ती
इतनी मजेदार हो नहीं पाती
कितने भी दुश्मन हैं
क्या गम हैं मुझे
तेरे जैसे दोस्त हैं
फिर क्या किसी से दर हैं मुझे
Awesome..💕❤️
😍😍😍😍 wa waa waa waa!!..
Ma’am , apne to rula hi diya…dosti ke har pehloo ko likh diya aapne…loved it !!will definitely share this with my friends.