Happy Mothers Day Shayari in Hindi 2024

ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया…

लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day

कितने युग बदले कितनों के दिल बदले
एक तू ही है जो कभी ना बदली मेरी माँ

माँ अपने बच्चो पे सब कुछ लुटा देती है
बिना किसी भो लालच के उन्हे बहुत प्यार भी करती है
भगवान का दूसरा रूप है मेरी माँ जो हर दुःख में मेरा साथ देती है

उसके होठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती

सारे जहां में नहीं मिलता बेसुमार सुकून
जितना माँ के प्यार में मिलता है।

इस दुनिया में जितने रिश्ते है सब झूठे है
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा है और माँ है रब का रूप

मांग लू यह मन्नत की फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले

हालातों के आगे जब जुबां साथ ना होती है
पहचान लेती है जो ख़ामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ माँ ही होती है

कुछ ज्यादा बड़ी चाहत नहीं मेरी
बस इतना काबिल हो जाऊ
जिस चीज़ पे हाथ रखे मेरी माँ
वो उनके कदमो में ला सकू

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया
जब-जब मैं रोया, तो मुझे क्या चाहिए
सबसे पहले मेरिमा को समझ में आया

कहते है खुदा एक है, रूप अनेक है
देखा है एक रूप मैंने भी अपने आस-पास
कहते उसको माँ है सुबह शाम
जो हर पल देती प्यार और ममता का पैगाम

क्या लिखू तेरे बारे में माँ
तुमने तो मेरी दुनिया ही लिखी है

जन्नत का दूसरा नाम ही माँ है
Happy Mothers Day 2024

मेरी दोस्त है जिसकी फिज़ाओ में हूँ मैं
अक्सर तो वेरी की निगहाओं में हूँ मैं
न परवाह किसी को किस रह में हूँ मैं
मेरी माँ है जिसकी दुआओं में हूँ मैं

एक जन्नत से बढ़कर जो जन्नत मिल गयी
माँ तेरी गॉड में सर रख कर वो हसरत मिल गयी

एक दुनिया है जो बोलने से भी नहीं समझती
और एक माँ है जो बिन बोले सब समझ जाती है

वह तो बस दुनिया के रिवाजों की बात है वरना संसार में मां के अलावा कोई भी सच्चा प्यार नहीं करता दोस्तो आपको याद होगा कुछ समय पहले जापान में एक भयानक भूकंप आई थी और उसी समय की एक दिल को छू लेने वाली सच्ची घटना मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगे तो कमेंट में अपनी दिल की बात जरूर लिखिए गा, तो चलिए बिना आपका समय लिए शुरू करते हैं ।

भूकंप के बाद बचाव कार्य करने वालों की टीम एक महिला के पूरी तरह से गिरे हुए घर की जांच कर रहा था बारीक दरारों में से उन्होंने देखा तो महिला बहुत ही अजीब अवस्था में बैठी थी वैसे ही कुछ जैसे लोग मंदिरों में बैठकर पूजा करते हैं या फिर मस्जिद में बैठकर नमाज पढ़ते हैं लेकिन उन्हें कुछ साफ से दिखाई नहीं दे रहा था काफी मेहनत के बाद बचाव दल के लोगों ने बारीक दरारों में से थोड़ी सी जगह बनाकर अपना हाथ महिला की तरफ बढ़ाया उन्हें उम्मीद थी कि शायद महिला जिंदा हो लेकिन मकान के गिर जाने से उस महिला की पीठ और सर पर काफी चोट लगी थी और छूकर देखा गया तो पूरा शरीर ठंडा हो चुका था बचाव दल को समझ आ गया कि महिला अब जीवित नहीं बची है ।

ऐसा जानने के बाद उस घर को छोड़कर दूसरे मकानों की तरफ चल पड़े लेकिन उस टीम के हेड का कहना था कि पता नहीं क्यों मुझे उस महिला का घर अपनी तरफ खींच रहा था कुछ तो था, जो मुझे कह रहा था कि मैं इस घर को ऐसे छोड़ कर ना जाओ इसीलिए उन्होंने अपनी टीम को वापस उस घर की अच्छे से जांच करने का आदेश दिया बचाव दल एक बार फिर उस महिला के घर की तरफ पहुंचा और इस बार बचाव दल के प्रमुख ने खुद मलबे को सावधानी से हटाकर उस महिला को वहां से निकालने की कोशिश करने लगा तभी उसके मुंह से निकला यहां एक बच्चा भी है अब पूरा दल अच्छी तरीके से मलबे को हटाने में लग गया तब उन्होंने देखा कि महिला के मृत शरीर के नीचे एक टोकरी में रेशमी कंबल में लिपटा हुआ करीब 3 महीने का एक छोटा सा बच्चा है ।

वहां पर खड़े सभी लोगों को समझ में आ गया था कि महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए अपने जीवन का त्याग किया है भूकंप के समय जब घर गिरने वाला था तब उस महिला ने अपने शरीर से सुरक्षा देकर अपने बच्चे की रक्षा करने की कोशिश की थी डॉक्टर की टीम भी बहुत ही जल्द वहां पहुंच गई उन्होंने जब बच्चे की जांच की तब बच्चा बेहोश था डॉक्टर ने बच्चे से लिपटे हुए कल को हटाया उन्हें वहां एक लेटर मिला जिसमें लिखा हुआ था मेरे बच्चे अगर तुम बच गए हो तो बस इतना याद रखना कि तुम्हारी मां तुमसे बहुत प्यार करती थी उस लेटर को पढ़ने के बाद सबकी आंखें नम हो गई । Maa Shayari

जब-जब मुसीबतों का किस्सा मेरे घर पहुंचा है
तब-तब मेरी माँ का हाथ मेरे सर तक पहुंचा है

माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फजूल है
माँ की हर दुआ कबूल है
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है
माँ की कदमो की मिट्टी जन्नत की धुल है

उम्मीद है यह कहानी आपको बहुत अच्छी लगी होगी एयर घटना सत्य है और ऊपर कुछ Happy Mother Day shayari भी आपको बहुत पसंद आया होगा। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ,आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।

Leave a Comment