Pagal shayari – क्या आपने कभी भी महसूस किया है प्यार धीरे धीरे शुरू तो होता है पर ये समय के साथ हर पल बढ़ता ही जाता है और शायद ही कभी ख़तम होता है और कभी कभी ऐसा भी होता है जब प्यार में पागल हो जाते है बस उन्ही का ख्याल आता है उनके बिना हर एक पल बिताना सजा काटने जैसे लगता है हमारे पास आपके लिए Pyar mohabbat shayari भी हैं Pagal shayari
दिल तो मेरा लोहे जैसे था
क्या पता था TUM चुम्बक बनकर आओगी
और मुझे पागल कर जाओगी
*********************
कब मिलेंगे आपसे
ये ख्याल हम करते है
आपकी दोस्ती पे,
हम जो मरते है
हो न जाये PAGAL हम डरते है
क्या करे यार आपको miss जो इतना करते है
Read also – Nice couple shayari
पागल नहीं था मैं जो तुम्हारी एक बात मानता था
मुझे सच्ची मोहब्बत थी तुमसे बस इतना जानता था
ऊपर वाले का शुक्रिया है
कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की
बस हसरत ही रह ही जाती
*********************
हसरतों के सिक्के के लिए
उजाले को खरीदने के लिए निकले थे हम
उम्र की पहली गली में ही जिम्मेदारियों ने लूट लिया
*********************
बेशक कुछ समय लगा हमको,
पर खुदा से बढ़कर यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी ‘जन्नत’ की,
मेरी जान तेरी मोहब्बत से
वो प्यार मिला हमको
*********************
Read also Dost shayari
वो AAPKA मुस्कुराना, जुल्फे सवारना
मेरी हर गलतियों को मुस्कुरा के टाल जाना
कभी आखे दिखाना अगले ही पल प्यार जाताना
कितनी मासूम हो तुम इश्क अगर आपसे न हो
तो PHIR किससे हो
*********************
माना अल्फ़ाज़ खूबसूरत होते है
पर ख़ामोशी की बात ही अलग होती है
उन्होंने पलके छुका ली थी
Purpose करने पर
और मैं उनकी हां समझ बैठा
पागल दीवाना आशिक
जब दो इंसान एक दूसरे के रूह को छू ले
तो उसे इश्क़ कहते है
दिल के पास वही है जो
दूर रहकर भी महसूस होता है
तुम ख्वाब नहीं हक़ीक़त हो…
वो हक़ीक़त हो जो खवाब है…
एक ऐसे रिश्ते को जीना कम नहीं
सिर्फ तेरा ही कहलाना,
और तेरा होना भी नहीं
जो मोहब्बत पूरी हो जाए
उसे मोहब्बत नहीं कहा करते है
ज़ज़्बात लिखे तो मालूम पड़ा की,
पढ़े लिखे लोग पढ़ना नहीं जानते है
हम वो नहीं की आपको भूल जाए ,
हम वो नहीं जो निभाया नहीं करते हैं,
दूर रहकर भले ही मिलना मुस्किल हो,
पर याद करके तेरी हर सांसो में बस जाया करते हैं
*********************
अपनी मोहब्बत के लिए
और क्या दुआ मांगू खुदा से
खुदा तुम्हे खुशियाँ दे
और मुझे हमेशा आपका साथ
*********************
Read also Best shayari 2020
तुम बार बार क्यों चली जाते हो सुना है
खुद से बातें करने वाले आशिक
पागल हो जाते है
अगर ज़िन्दगी हो तो सिर्फ तेरे साथ
और अगर मौत हो तो तुझसे पहले
*********************
पीठ पीछे बुराई करने वालो से एक ही बात केहनी है
लगे रहो हमे घंटा फर्क नहीं पड़ेगा
तुम जो भाव कहते हो बात-बात पर,
याद रखना ignore करने में तो हम भी तुमहरे बाप है
मोहब्बत और नौकरी दोनों एक जैसी होती है जनाब
इंसान करता रहेगा और रोटा रहेगा मगर छोड़ेगा नहीं
खुल सकती है गॉंठें जरा से जतन से मगर,
लोग कैंचिया चलाकर सारा फ़साना बदल देते है
Read also – Romantic Mausam shayari
हर सुबह जिसे देखने का मन करे
ऐसी मोहब्बत हो आप
*********************
हा मैं पागल हु
दुनिया मुझे पागल कहती हैं
और सिर्फ तुम्हारा प्यार ही
मुझे ठीक कर सकता हैं
हर रात बस यही ख्याल सताता है
क्या आपको भी मुझपे प्यार आता है
*********************
लोग कहते है
जमी पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगो को DOST
कोई तुम सा मिला ही नहीं
तुम हमेशा कहती हो मैं Pagal हु
और ये भी कहती हो मैं तुमसे कम नहीं
मतलब तुम मुझसे भी जादा पागल हो
🤣 😃 😄 😅 😆
हर रोज दुआ में माँगा है आपको
अब कैसे बताऊ कितना चाहता हु आपको
*********************
Read also Romantic love shayari
हाय उनका यु शर्मना फिर पलके झुकाना
थीमे से मुस्कुरा कर मेरे दिल पर तीर चलाना
*********************
इश्क की नासमझी में…..
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…..
और हम अपना दिल थमा बैठे।
सुना है जो देर से मिलता है
वो दूर तक चलता है
तूफ़ान में किस्ती और घमंड में हस्ती
अक्सर डूब ही जाया करती है
जो दरगाह बाँध आया हूँ
वो मन्नत हो हो तुम मेरी
तोड़ेंगे गुरुर इश्क़ का और इस कदर सुधर जायेंगे
साहब
मोहब्बत कड़ी रहेगी रस्ते पर और हम सामने से निकल जायेंगे
आज बरसो बाद मिली तो गले लगा कर खूब रोई
वो कभी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारों मिलेंगे
कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यों ना हो,
कभी ना कभी कोई रुला ही देता है।