Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Pyar me Pagal shayari hindi

By Aarti chaudhary • Last Updated
Pyar me Pagal shayari hindi

कभी साथ बैठो तो
बताऊ की क्या हालात है मेरे
अब आप दूर से पूछोगे तो बढ़िया ही कहूंगा
********************

आज बरसो बाद मिली तो गले लगा कर खूब रोई
वो कभी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारों मिलेंगे

कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यों ना हो,
कभी ना कभी कोई रुला ही देता है।

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर एक वक़्त में आपका इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम आपकी आपको इतना प्यार करते हैं।

अब मरते नहीं तो क्या करते
गले लगाकर धीरे से बोली अगले जन्म में मैं तेरी

कभी अच्छा हूँ कभी बुरा हूँ
इंसान हूँ, थोड़ी ही खुदा हूँ

रंग सारे सज जाते है इन पर
ये सवाली लड़किया बड़ी दिलकश होती है

गुस्से में जो छोड़ गए वो वापस आ सकता है,
मुस्करा कर छोड़ जाने वाले कभी वापस नहीं आते है

बूँद-बूँद की तलाश में समुंदर में कूद गया
जिस पानी की तलाश थी
उसी में डूब गया

ख्वाहिशें तो आज भी बगावत करना चाहती है,
मगर सीख लिया है मैंने हर बात को सीने में दफ़न करना

मोहब्बत करनी है तो खुदा से करो
मिट्टी के खिलौने से कभी वफ़ा नहीं मिलती है

बेवजह अच्छे बनिए साहब
वजह से हज़ारो अच्छे बने फिरते है

चिट्टी तो आती है अब भी उसकी,
लेकिन डाकिया कहता अब पता तेरा नहीं है

सलवार सूट, झुमके माथे पे बिंदी पसंद है,
हाँ मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद है

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Ankita kumari

    आज बरसो बाद मिली तो गले लगा कर खूब रोई
    वो कभी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारों मिलेंगे

    Reply
  • Poonam kumar

    कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यों ना हो,
    कभी ना कभी कोई रुला ही देता है।

    Reply