Quotes on life in hindi – हर किसी की ज़िन्दगी में तकलीफे हैं और हर कोई आज जितने के लिए लड़ रहा हैं पर जो जिद्दी हैं वो कभी हारेगा नहीं और जो टिकेगा नहीं वो कभी जीतेगा नहीं क्योकि ये ज़िन्दगी हैं कोई खेल नहीं भले ही आपके पास कोई मंजिल हैं या आप मंजिल की तलाश में हैं
आपको लगातार चलने के लिए मोटिवेशन की जरुरत हैं क्योकि कई बार ऐसा देखा गया है की अगर हम किसी काम को करने के बारे में ठान लेते हैं तो उस काम को शुरू करते वक़्त हमारे अन्दर बहुत जोश होता हैं और हम शुरू में बहुत ही जादा मोटीवेट होते हैं पर धीरे धीरे समय के साथ ठोकरे खाते खाते हम थक जाते हैं और हमारा मोटिवेशन ख़त्म हो जाता हैं और हमे लगातार पुरे जोश और लगन से काम करने के लिए लगातार मोटिवेशन की जरुरत पढ़ी हैं
इसलिए आज मैं आपके लिए life quotes in hindi लाया हु उम्मीद करता हु आपको ये life quotes in hindi पसंद आयेगे और ज़िन्दगी में बिना रुके लगातार चलते रहने के लिए आपको हिम्मत देगा
Beautiful life quotes in hindi

ए खुदा तू मुझे खुश रहना सिखा दे,
मुझे बुरे वक़्त में भी ठहरना सिखा दे,
बना दे मुझे इतना मजबूत,
की हार कर भी मुझे जितना सिखा दे

जिंदगी बहुत प्यारी हैं इससे प्यार करो,
अगर अँधेरा हैं तो रौशनी का इंतज़ार करो,
वो पल एक दिन आयगे,
जिसका बेसब्री से इंतेज़ार हैं,
बस ऊपर वाले पर भरोसा,
और सही समय का इंतेज़ार करो ,

एक दिन मुलाकात हुई ज़िन्दगी से,
तो मैंने भी पूछ लिया,
आखिर क्यों इतना दर्द देती हैं,
ज़िन्दगी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
मैं तो हर किसी को ख़ुशी देती हु,
पर किसी की ख़ुशी किसी का गम बन जाती हैं,

खूबसूरती चेहरों में नहीं,
दिलो में छुपी हैं,
जान जाओगे तो कभी,
धोखा नहीं खाओगे,

ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी हैं,
दर्द में तुम अकेले हो,
और खुशियों में तुम्हारे साथ,
ये सारा जमाना हैं ,

कभी ये मत पूछना,
ख़ुशी कब मिलेगी,
क्योकि शिकायते उन्हें भी हैं,
जिनके पास हर ख़ुशी हैं,

कितनी भी कोशिश कर लो,
अगर फैसला ऊपर वाले का हैं,
तो जमीन वालो की,
सारी कोशिश नाकाम हैं ,

जो किस्मत में लिखा है,
वो तो एक दिन आएगा,
जो नहीं लिखा हैं,
उसे ही तो लाना हैं,

ज़िन्दगी बहुत अजीब हैं,
कभी ख़ुशी देती हैं तो कभी रुलाती हैं,
लेकिन जो इन सब से ऊपर,
हमेशा खुश रहता हैं,
मुश्किलें उसी के सामने सर झुकाती हैं,

थक गयी है ये ज़िन्दगी,
मुझे रुलाने के लिए,
हमने भी खाई हैं खसम,
रोयेंगे नहीं भले ही कितना बुरा समय हो,

विचारे अच्छे होने चाहिए
कैसे दिखते हो ये जरुरी नहीं
आप कैसा बोलते हो ये जरुरी हैं

गलती मिर्च की नहीं मेरे दोस्त
खुदगर्ज़ जीभ की हैं
की इसको बस मीठा ही पसंद हैं

ज़िन्दगी शीशा हैं मेरे दोस्त
ये तभी हसीन होगी
जब आप खुद मुस्कुराएंगे

न जाने कितने सलाह
जो न सिखा पाए
वो आज एक गलती ने
सिखा दिया

क्यों लगे हो खुद को सही साबित करने में
बस युही मेहनत करते रहो
समय खुद तुम्हारी गवाही देगा

कितना भी रोको ये रुकता नहीं हैं
ये वक़्त हैं भाई साहब
एक दिन हर किसी का बदलता जरुरु हैं

कौन कहंता हैं तुम मंजिल नहीं पा पाओगे
बस उसी जज्बे के साथ अंजाम देगा
जिस जज्बे के साथ तुमने शुरू किया था

मत देखो दरिया दूर बैठे बैठे
पार करना हैं तो लगा दो छलांग
क्योकि कभी किसी को
कुछ नहीं मिला है बैठे बैठे

हीरे की तरह बनाना हैं
तो रात में पढना सीखो
क्योकि दिन में तो
शीशा भी चमकता हैं

पत्थर तो हजारो लाखो हैं
पर पूजा उसी की होती हैं
जो चोट सहकर खुद को ढाल लेता हैं

मौके बहुत मिलेंगे
टाइम पास करने के लिए
पर शायद फ्यूचर बनाने का मौका
बार बार नहीं मिलेगा

आज नहीं तो कल
छोड़ देगा समय साथ आपका
तो क्यों न बना लो अपना कल
ताकि safe रहे कल आपका

ज़िन्दगी ज़ीने के लिए
पैसा ज़रूर नहीं
बल्कि प्यार दोस्त और
परिवार जरुरी हैं

खुद को समय दो
थोडा समय को समय दो
बदलेगा समय आपका
बस अपनी मेहनत पर यकीन रखो

कोई सीखे बिना कभी जीता हैं
कोई हारे बिना कुछ सिखा नहीं

बदल लो खुद को समय के साथ
अगर जीना चाहते हो
जो न बदला वो टिका नहीं
जो बदला वो कभी रुका नहीं

जो बार बार गिरकर उठा हैं
वो कभी हार के सामने नहीं झुका हैं
जो गिरकर उठा नहीं
समझो उसने कभी कुछ जीता नहीं

कल को किसने रोका हैं
वो एक न एक दिन तो आएगा
पर काम की बात ये हैं
अगर आज मेहनत न की
तो शायद आपका आज कल बना रह जायेगा

जितना हैं तो खुद की कमियों से लड़ो
क्योकि हर जितने वाला
हमेशा काम अपनी कमियों पर करता हैं

जब वो कर सकता हैं
तो आप भी कर सकते हो
क्योकि उसके पास भी
हर दिन 24 घंटे थे
और आपके पास भी 24 घंटे हैं

न प्रॉब्लम न स्ट्रगल
बड़ी बड़ी आंधी रुक जाती हैं
बड़े बड़े आधी रुक जाती हैं
जब आग लगी हो सीने में

अगर चल दिए राह पर
तो कभी पीछे मत देखना
क्योकि लौटने पर
मजिल का सफ़र फिर से शुरू करना पड़ेगा

जो एकदम से बदल जाए
उसपर कभी विश्वास मत करना
अक्सर ऐसे लोग जरुरत पड़ने पर
हाथ बढ़ाने की जगह पीछे हटा लेते हैं

अगर अब भी मजिल नहीं मिल रही
तो अपने तरीके बदलो मजिल नहीं
क्योकि मछुआरा जगह बदलता हैं नदी नहीं

मुझे पता हैं आपके पास वो नहीं
जो आप चाहते हैं
पर मेरा यकीन मानिये
कुछ लोगो का सपना हैं वो पाने की
जो अभी आपके पास हैं

अगर ख़ुशी चाहिए
तो अपनों के लिए अच्छा करो
क्योकि उनकी ख़ुशी में
आपकी ख़ुशी छुपी हैं

डर तो लाजमी हैं कुछ करने से पहले
तभी तो आप तैयारी करके जायेंगे

दिल जानता हैं कौन अपना हैं
और कौन पराया हैं
इसलिए समय उसी को दे
जो हर समय आपके बारे में अच्छा सोचता हैं

रास्ते तो बहुत हैं मगर
आपकी मंजिल तक
बस एक ही रास्ता पहुचता हैं
जो आपको खुद बनाना हैं

अगर कभी ये महसूस किया हैं
की कभी गरीब मरूँगा नहीं
तो मतलब आप कुछ ऐसा कर रहे हैं
की जल्द ही आपका समय आएगा

रिश्तो की डोर कमजोर तब हो जाती हैं
जब इसकी बुनियाद झूठ से बनाई गयी हो

न जाने क्यों हम अपनी ख़ुशी
दुसरो को सौप देते हैं
अगर खुश रहना हैं
तो उम्मीद खुद से करो
किसी और से नहीं

मैं रोता नहीं जो किस्मत में नहीं
ज़िन्दगी से खुश हु क्योकि जो अभी मेरे पास हैं
वो बहुतो के नसीब में नहीं

सीखना हैं तो समंदर से सीखो जीने का तरीका
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना

झूठ इसलिए खरीद लिया जाता हैं
क्योकि सच की कोई कीमत नहीं होती

मुसीबत में अगर
आप किस के मदद करते हो
तो ऊपर वाला भी
आपकी मदद करने के लिए तत्पर रहता हैं

माफ़ी मांगना और शुक्रिया करना
ये दो गुण अगर आपके पास हैं
तो आपके चाहने वाले बहुत हैं

जिस समय आप मुसीबत में होंगे
उस समय एक चमत्कार होगा
आज जो हर रोज हाल चाल पूछते हैं
कल वो नज़रे चुराकर दूर भागेंगे

आज के समय में
ईमानदार लोग बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
जैसे एक सच्चा दोस्त
मिल पाना आज आसन नहीं रहा

कभी हुई गलती तो
सामने जाकर माफ़ी मांग लो
देर हो गयी तो
सालो का रिश्ता कुछ पल में
बिखर जाएगा

हर कोई खुशियों की चाह में होता हैं,
बहुत अलग हैं ये ज़िन्दगी के रंग,
कोई मोहब्बत के लिए रोता है,
कोई धोखा खाकर रोता हैं,

कुछ लोग ही तो बुरे हैं,
ज़िन्दगी तो इतनी बुरी नहीं,
की हर कोई बुरा हैं,
Read also – life shayari in english