Mausam shayari – वैसे प्यार तो मौसम पर बिलकुल निर्भर नहीं करता पर फिर भी कुछ ऐसे मौसम होते है जो हमें बहुत ही जादा पसंद आते है जैसे बरसात , सर्दी , बसंत मौसम इन सभी मौसम का अपना एक महत्व है
प्यार करने वालो की लिए मौसम बहुत ही मायेने रखता है इसलिए इस बलदते मौसम के साथ मै आपके लिए कुछ बहुत ही प्यारी शायरी लाया हु पसंद आये तो शेयर जरुर करे
इस तरह भिघे HUM तेरे लिए बारिश में,
क्योकि बरसात के मौसम में भी तेरा अहसास है
तुम्हारे चेहरे का मौसम बड़ा सुहाना लगे।
मैं थोडा लुफ्त उठा लू अगर बुरा न लगे।।
मौसम गए चैन गया ज़िन्दगी गई
मोहब्बत की आग में क्या-क्या गया मत पूछो।
जब TUM अपनी जुल्फों को यू आज़ाद करती हो
मानो ज़म्में पर घटा छा जाती हो
Read also – Motivational shayari in english
अपनी अदाओं से MAUSAM को यू बदलती ही
की रूठे थे तुफा और PAL भर में बारिश ला देती हो

थोड़ी बैचनी सी साथ लाया है ये
बदलता हुआ mausam
क्योकि कुछ बदले हुए लोगो को
ये लगता है Awesome
आते जाते मौसम का सिलसिला जारी रहे
हर ROJ हम मिलते रहे
और फासला बाक़ी रहे
मेरी सुबह को AAJ आसमान मिल गया
चाय की चुस्कियो में वो पुराना तूफ़ान मिल गया
देखो आज PHIR अपने शहर की गलियों को
फिर से चांदनी चोक की रोनक को पैमान मिल गया
Read also – Dosti ke liye shayari
बारिस आई थी बादल गरजे थे
हर JAGAH उनके फिजा ए मौसम महकाने के चर्च थे
पर एक हम ही नजारों का मजा न ले पाए
यहाँ जो तेरे इम्ताहानो से निकल JANE को तरसे थे

मौसम है बरीश का और याद AAPKI आती है,
बारीश के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती है,
बादल जब गर्जते है, दिल की धडकन बढ़ जाती है,
दिल की हर एक DHADKAN से आवाज तुम्हारी आती है,
जब तेज हवाऐं चलती है तो जान हमारी जाती है,
मौसम है बारीश का और YAAD तुम्हारी आती है..
मौसम का KUCH ऐसा खुमार है.
मन करता चीख कर कह दू-
“हमको तुमसे बहुत PYAR है “

जालिम ये मौसम
तुम्हारी YAAD दिला देता।
जाने-अनजाने में
MUJHE रुला देता।
Read also – Shayari on life
मौसम का खुमार ऐसा है
कि DIL बस यही कहे जाये।
एक कप चाय के साथ ,
एक प्लेट पकोड़े HO जाये !
मौसम का रुख BADAL रहा है,
मेरा मन मचल रहा है।
कहता है मेहबूब से मिल ले ,
अब DIL नहीं संभल रहा है।
मौसम हुआ सुहाना दिल हुआ गुलजार हो गए,
मुस्कुराए वो और हम कर्जदार हो गए
की कहा पूरी होती है दिल की सभी ख्वाहिशे
की बारिश भी हो यार भी और वो पास भी हो
बारिश का मौसम और तुम्हारी याद
चलो फिर से मिले एक कप चाय के साथ