संता : - भाई रेलवे स्टेशन जाने के कितने पैसे लोगे?
ऑटोवाला : - 50 रूपये लगेंगे।
संता : - 25 रूपये ले लेना भाई।
ऑटोवाला : - साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता : - तुम पीछे बैठो, में ले जाऊंगा तुम्हे
{संता} : - फोन की बैट्री चाहिये तो बोलना...
{बंता} : - हां, मुझे चाहिए
{संता} : - मेरा फोन दिन में तीन बार बोलता है..
लो बैट्री, लो बैट्री, लो बैट्री ..!!
तब तुम एक बैटरी ले लेना
संता का दोस्त मर गया।
वह उसके घर गया और पूछा- बॉडी अभी तक नहीं आई क्या? ?????
तभी ऐम्बुलेंस बॉडी लेकर आ गई।
संता बोला- ये लो नाम लिया नहीं आगए,कितनी लम्बी उम्र है!
कस्टमर केयर अधिकारी को उस समय
दिल का दौरा पड़ गया
. जब. संता ने फोन करके पूछा.
“मिस कॉल के लिए कोई प्लान है क्या?
संता होटल में खाना खाने के बाद उठा
और वेटर को 10 रुपये टिप दिए।
वेटर: 10 रुपये की टिप मेरे लिए बेइज़्ज़ती है।
संता: तो फिर?
: 20/- रुपये तो दो।संता: नहीं यार मैं तुम्हारी दो बारबेइज़्ज़ती नहीं कर सकता।
लड़का : कल से हम कही और मिलंगे
लड़की : क्यू?
लड़का : बड़े कमीने है तेरी गली के बच्चे
लड़की – क्या हुआ?लड़का : कुत्ते पीछे लगाकर कहते है
,जब प्यार किया तो डरना क्या !