Very funny jokes in hindi
बाप: मेरे 4 बच्चे है,पहिला MBA,दूसरा MCA,तीसरा PHD,चौथा चोर है.
फ्रेंड: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं?बाप: वही तो कमाता है, बाकी सब बेरोज़गार है.
घर समय से पहुँचो,तो खाना गर्म और
घरवाली ठंडी मिलेगी.
और देर से पहुँचो,तो खाना ठंडा और घरवाली गर्म!
गर्ल: क्या कर रहे हो?बॉय: मक्खियाँ मार रहा हुँ
,गर्ल: कितनी मारी?बॉय: 3 मेल और 2 फीमेल,गर्ल:
कैसे मालुम?
बॉय: क्योंकि,3 दारू की बोतल से चिपकी थी और 2 फ़ोन से.
वाह प्रभु,
अजब तेरी लीला है,
चूहा
बिल्ली से डरता है
,बिल्ली कुत्ते से डरती है
,कुत्ता आदमी से डरता है,
आदमी बीवी से डरता है
और बीवी चूहे से डरती है.
पति पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,पति:
तुमने क्या माँगा?पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या माँगा?पति: भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो.
मुर्गी : एक अंडा देना,शॉपकीपर : अंडा तो तुम देती होमुर्गी :
हा पर मेरे पती ने कहा हैकी 4 रु के लिए क्यों अपना
फिगर खराब कर रही हो !
पापा: नालायक इतनी रात को कहाँ से आ रहा है?
भोलू: अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था.पापा:
किस लिए?
भोलू: हाँ पापा, 7-8 तो किस ले ही लिए
पति अपनी नाराज पत्नी को रोजफ़ोन करता है..सासूजी:
कितनी बार कहा की वोअब तुम्हारे घर नहीं आएगी,फिर क्यों रोज रोज फ़ोन करते हो?
जमाई : सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए.