Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

About Us

By Aarti chaudhary • Last Updated

शायरी की दुनिया में आपका स्वागत है!

हमारी वेबसाइट Shayari1.com पर आपको शायरी की दुनिया का सफर तय करने का मौका मिलेगा। भारतीय संस्कृति में शायरी का बहुत ही खास स्थान है। शायरी भावनाओं को बयां करने का सबसे सुंदर तरीका है। प्यार, दर्द, खुशी, गम, मोहब्बत और जज्बातों को शब्दों के जादुई जाल में बांधना ही तो शायरी है।

हमारी वेबसाइट पर आपको प्रेम, दर्द, ग़ज़ल और नज़्म जैसी शायरी की सभी शैलियों का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। यहां आपको गालिब, मीर, फैज़, साहिर और दुश्यंत कुमार जैसे महान शायरों से लेकर आज के युवा शायरों की रचनाएँ भी पढ़ने को मिलेंगी।

हमारा लक्ष्य शायरी के प्रति लोगों का प्यार बढ़ाना और भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने की कला को बढ़ावा देना है। इसीलिए हमने अपनी वेबसाइट पर शायरी सीखने और लिखने संबंधी टिप्स भी शामिल किए हैं।

आपके पास भी कोई अच्छी शायरी है तो आप उसे हमारी वेबसाइट पर कमेंट में शेयर कर सकते हैं। हम आपकी शायरी को प्रकाशित करने में खुशी महसूस करेंगे।

शायरी की इस सुहावनी दुनिया में आपका हार्दिक स्वागत है!