इतने प्यार से दोस्ती की है
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगा
******************************

जिसकी stupid बाते भी लगती हो cute
सच्चा लगता है जिसका हर झूठ
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाए SMILE
उसे कहते हैं Friend With Rocking Style
******************************
Dosti Shayari
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है
ज़िंदगी अपने लिए कुछ भी नहीं
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार मांगती है
******************************
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
******************************
Read also – Best Hindi Shayari
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोका ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यदि बसा के
******************************
दोस्ती भी क्या अजीब सा रिश्ता होता है,
ये भी बस कुछ नसीब वालो को मिलता हैं
जो पकड़ लेते हैं सच्चे दोस्त का दामन
समझ लो खुशिया उनके सबसे करीब होती हिं
जब भी जाता हूँ दोस्तों को अपना गम सुनाने,
हर बार हरामखोर हँसा देते है किसी ना किसी बहाने
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है
तो दूसरे ने हसकर जवाब दिया
पागल एक दोस्ती ही तो है
जिसका कोई मतलब नहीं और
जहा मतलब हो वहाँ दोस्ती नहीं होती
दोस्ती की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के गुस्से को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है,
बहुत पास है दिल के भी जुदा सा लगता है
बहुत दिन से आया नहीं कोई पैगाम उसका
शायद किसी बात पे खफा सा लगता है
Awesome..💕❤️
😍😍😍😍 wa waa waa waa!!..
Ma’am , apne to rula hi diya…dosti ke har pehloo ko likh diya aapne…loved it !!will definitely share this with my friends.