Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Raksha bandhan shayari in hindi 2023 रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी)

By Aarti chaudhary • Last Updated
Raksha bandhan shayari in hindi 2023 रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी)

Raksha bandhan shayari – रक्षा बंधन, भाई बहन के प्यार के प्रतिक के रूप में मनाया जाता हैं दुनिया का हर भाई अपनी बहन से सबसे जादा प्यार करता हैं भले ही कुछ भाई, ये बया नहीं कर पाते हैं पर एक भाई अपनी बहनों से सबसे जादा प्यार करता हैं और ये त्यौहार खासकर भाई बहन के इस रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए मनाया जाता हैं

Rakhi shayari – बहने जो घर की राजदुलारी होती हैं उनके लिए उनका भाई उनकी जान होता हैं वैसे तो भाई बहन के बीच लड़ाई भी बहुत होती हैं पर जहा प्यार होता हैं वहा लड़ाई भी होती हैं इस त्यौहार पर बहने अपने भाई के अच्छे स्वस्थ्य के लिए भगवान से दुआ करती हैं और भाई अपनी बहन की ज़िन्दगी भर रक्षा की प्रतिज्ञा लेता हैं जिसे रक्षा का धागा कहा जाता हैं

रक्षा-बंधन क्यों मनाते हैं?

 इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो इस रिश्ते की गरिमा को बढ़ाते हैं. अगर इसके इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो भाई-बहन के रिश्ते को प्यार से जोड़ने वाले इस त्यौहार से अनेक कथाएं जुड़ी हुई हैं.

चित्तौड़ की रानी कर्मवती ने मुगल बादशाह हुमायूं को भाई मानकर राखी भेजी. हुमायूं ने रानी की राखी स्वीकार की और समय आने पर रानी के सम्मान की रक्षा के लिए युद्ध भी किया।

एक बार कृष्ण के हाथ में चोट लगने से रक्त की धारा बह निकली। यह सब द्रोपदी से देखा नहीं गया और उन्होंने तत्काल अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर श्रीकृष्ण के हाथ में बांध दिया। बाद में जब दुःशासन ने द्रोपदी का चीरहरण किया तो कृष्ण ने चीर बढ़ाकर द्रोपदी की मर्यादा की रक्षा की। जब दैत्यों और देवताओं में युद्ध छिड़ गया और राक्षसों ने देवताओं के राजा इंद्र को पराजित क्र दिया तब इस संकट की घड़ी में देवताओं के गुरू बृहस्पति ने उन्हें रक्षा विधान करने को कहा. इंद्राणी ने श्रावणी पूर्णिमा के दिन द्विजों से स्वास्तिवाचन करवा रक्षा तंतु इंद्र की कलाई पर बांध दिया और इंद्र युद्ध में विजयी हो गये।

इस प्रकार अनेक प्राचीन कथाएं हैं जो रक्षा बंधन के महत्व को प्रकट करती हैं. इसी वजह से हम रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं.

आज यहाँ मैं आपके लिए इस त्यौहार पर शायरी लायी हु जो आपको बहुत पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते हैं Raksha bandhan shayari, raksha bandhan ki shayari, raksha bandhan par shayari

Raksha bandhan shayari in hindi

भाई बहन का ये रिश्ता, ये ऐसा बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

मलाई वाली बर्फी, फूलों का हार,
अगस्त का महिना पतंग की बहार
भाई के हाथो पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई बहन का ये त्यौहार।

Shayari on raksha bandhan

आया है अगस्त का एक त्यौहार,
जिसमें मिलता हैं बहनों को प्यार,
चलो मनाये मिलकर हम ये त्यौहार

संसार की हर ख़ुशी तेरे लिए लाऊंगा मैं
अपने भाई होने का फर्ज मरते दम तक निभाऊंगा मैं

happy raksha bandhan shayari

बहनें होती हैं घर की खुशहाली
बहन बिना लगता हैं समय भारी

प्यार का त्यौहार आया,
भाई बहन का प्यार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

Read also – Navratri wishes shayari

ये त्यौहार कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथ में प्यारे भाई का हाथ हैं,
मेरी प्यारी बहना मेरे पास कुछ खास हैं
तेरी रक्षा के खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हर दम तेरे साथ हैं ….!!!

दुनिया से अलग हैं भाई मेरा
जान से प्यारा है भाई मेरा
लोग कहते हैं खुशियाँ ही सब होती हैं दुनिया में
मेरे लिए तो ज़िन्दगी से भी अनमोल हैं भाई मेरा
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

बारिश की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
कलियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
जन्नत से उतरी कोई राजकुमारी है मेरी बहना
सच कहूँ जान से प्यारी है मेरी बहना।

अलग भी है, निराला भी है,
नाराजगी भी है प्यार भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा हैं
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

Rakhi shayari in hindi

मजबूत धागों का ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमकता रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
भैया की राजदुलारी

ये जमाना भले ही भुला दे हमें
अपने दिल दूर न करना
इस त्यौहार के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद जरुर करना
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

अपनी हर ख़ुशी को भाई पर वार देती है,
बहने तो ज़िन्दगी भर बस प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेवजह बहन से,
पर फिर भी बहने भाई पर जान देती हैं

रक्षाबंधन का रिश्ता बहुत खास होता है,
ये रिश्ता दौलत का नहीं ,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

Read also – Joker Quotes

र = 🌹रक्षा करना बहन की ज़िन्दगी भर 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना प्यारी बहन को 🌹
बं = 🌹 बन्धनों से दूर करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना कभी बहन को 🌹

बहन और भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
रिश्ते तो अक्सर दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन के रिश्तो में कभी गम नहीं होता

भाइयो को बहनों का साथ मुबारक हो,
बहनों को भाइयो का प्यार मुबारक हो,
ऐसे ही खुश रहे हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सभी राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

Read also – Happy Independence day shayari

बहन ने भैया की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
जान से प्यारा भाई खुश रहे हमेशा
बस भगवान् से यही सौगात माँगा हैं.

ये भाई बहन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
रेशम के धागों में बंधा
भाई बहन का प्यार हैं.
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

रेशम के धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
बचपन की मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

साथ खेले और साथ लड़े हैं हम,
खूब मिला माता पिता का प्यार !
इन्ही पलो को याद दिलाने
आया ये रक्षा बंधन का त्यौहार !!
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

राखी का त्योहार आया खुशियों का बहार लाया
आज ये दुआ करते है हम भैया खुश रहो तुम हर दम

राखी का त्योहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना

राखी कर देती है सारे गीले-सिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों का पावन डोर

ये लम्हा कुछ खास है बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून के खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हजार

ओस की बूंदो से पायरी है मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियो से नाजुक है मेरी बहना
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

बहुत किस्मत वाले होते हैं वो भाई
जिन्हें राजकुमारी जैसी बहने मिलती हैं

🔆कुछ-कुछ जोड़ कर🔆
रख लिया है गुल्लक तोड़ कर
सिक्कों से एक गुड़िया सजाई है
इस राखी 🔆मैनें तेरे लिए तेरी पसंद की चुड़ियां लायी है।

🔆बहनों को भाइयों का साथ मुबारक🔆
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में
🔆सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक
🔆

🔆चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो🔆
सदा हर गम हर मुश्किल दूर हो
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे
🔆जीवन में ना हम कभी एक दूसरे से दूर हो
🔆

🔆रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा बंधन,🔆
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन है
निराला है त्यौहार रक्षाबंधन का ,
आइये मिलकर मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
🔆रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
🔆

🔆फूलों का तारों का सबका कहना हैं,🔆
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
🔆रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ
🔆

🔆ना लड़की के इंकार से,🔆
ना चप्पलो की मार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
🔆“राखी” के त्यौहार से.🔆
Happy Raksha Bandhan

🔆सावन के माह में राखी का त्यौहार आता हैं,🔆
भाई -बहनों के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के त्यौहार की कुछ अलग ही बात हैं,
🔆भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं
.🔆

Read also – Happy New Year 2021 shayari

Happy Raksha Bandhan Shayari

Indian Festival Raksha Bandhan

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • pushpa

    bahut hi badiya likhi hai aapne shayari kya or bhi kisi vishy me likhte hai aap

    Reply