Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

30+ रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

By Aarti chaudhary • Last Updated
30+ रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई – उन लोगों के लिए है जो लोग अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है या फिर अपने प्रेमी – प्रेमिका को अपने प्यार की हद से वाकिफ करना चाहते है। रोमांस का उपयोग अपने प्यार को बढ़ाने के लिए किया जाता है रोमांस के फीलिंग है जो प्यार होने के बाद पैदा होती है। हमारी इस पोस्ट में रोमांस से जुडी बहुत अच्छी – अच्छी शायरी है जो आपके दिल को छू लेगी। आप हमारी Romantic Shayari को सोशल मीडिया पर Share भी कर सकते है।

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

❤️couple रोमांटिक शायरी❤️

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

मुझे तो तुमसे नाराज होना भी नहीं आता,
ना जाने तुम्हारी आँखो में कितना डूबा हूँ।

Read also – Couple shayari

इजाजत हो तो सनम,
तो इतनी सी शरारत कर लूं…
आज मैं तुमसे ही प्यार के लिए
बग़ावत कर लूँ।

खींचा चला आता हूँ
उनकी मोहब्बत के चुंबक के कारण,
वरना हम बहुत बार मिले है,
आखरी बार उनसे।

हाल ऐसा है मेरा कि
तुम से ही गले लगकर,
तुम से ही रूठ जाए…

सोचा था न करेंगे
कभी किसी से प्यार,
सच कहे तो तुम्हे देखते ही
मोहब्बत हो गयी।

वह जवाब मांगती है, कि
मुझे भूल तो नहीं जाओगे।
जवाब किस किताब से लाकर दूँ
जब सवाल ही पैदा नहीं होता।

जिस गली जाने को,
कभी जी कतराता।
जाने क्यों आज वहां,
जाने को दिल चाहता है।

नाम भुलाने के लिए गए थे, और
मोहब्बत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी।

मेरे मोहल्ले के बच्चे,
बहुत शरारती है।
आज फिर तुम्हारा नाम,
मेरी दीवार पर लिख गए।

सच है…
ख्वाहिशें रखने की कोई
हैसियत नहीं होती।
मेरी ही ख्वाहिशों को ही देखो,
तुम…तुम और बस तुम।

देख के तुम्हारी अदा
हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे
कि, तुम मुस्कुरा बैठे।

गलतियां चाहे तुमने
कितनी ही क्यों ना की हो,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल
हम आज भी नहीं करते।

कसम से बहुत सताते हो तुम,
अक्सर बिना व्हाट्सप्प और कॉल के
दबे पांव मेरे ख्यालों में चले आते हो तुम।

मुस्कुरा जाता हूँ सपनों में भी,
तेरा नाम सुनकर।
तेरी नाम से इतनी मोहब्बत है, तो
सोच तुझसे कितनी होंगी।

माना कि जायज नहीं है बिना जाने,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत करना।
मगर तुम अच्छी लगी तो,
ठान लिया ये गुनाह करना।

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
लेकिन मेरे लिए,
मेरे लिए शान हो तुम…

मुस्कुराता चेहरा ,
आंखों में नमी है…
सब कुछ है मेरे पास,
बस एक आपकी कमी है।

काश जिंदगी में
आप से पहले कोई ऐसा भी होता?
जो बिना कहे
दिल की बात समझ लेता।

दिल कहता है,
कि तुमसे बहुत बातें करूँ।
पर तकलीफ इस बात की है,
दिल है टूट भी सकता है।

इश्क की बेमिसाल मूरत हो आप।
मेरी जिंदगी की एक जरूरत हो आप।
फूल तो प्यारे होते ही है,
पर फूलों से भी प्यार हो आप…

एक ही तमन्ना है,
इस गरीब के पास।
मेरी तस्वीर लगाना
अपनी तस्वीर के पास।
जब लोग देखे उसे तो ये कहे,
देखो रांझा कैसे बैठा है,
अपनी हीर के पास।

काश की मेरा सपना पूरा हो जाये,
तेज बारिश हो- मैं हूँ, वो हो,
और बस वक्त वही का वही थम जाए।

शायर की शायरी के साथ
दिल मिलाकर देखो
तुम्हे हो ना जाए मोहब्बत तो कहना,
कभी हमसे नजर मिलाकर तो देखो।

कैसे कहूं कि अपना लो मुझे
बाहों में अपनी संभालो मुझे
आज हिम्मत करके कहता हूं
कि मैं तुम्हारा हूं
अब तुम ही सभालो मुझे
अब तुम ही संभालो मुझे

आंखें खोलो तो चेहरा तुम्हारा हो
आंखें बंद करूं तो सपना तुम्हारा हो
मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं
अगर कफन के बदले आंचल तुम्हारा

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है क्या जरूरत थी
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की

लाखों की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे
आए अगर हमारे प्यार में
कोई कमी तो कह देना
इस जिंदगी को आखरी सलाम कर देंगे

हम दुनिया से नहीं डरते
हमें तनहाइयां डरा देती है
हम मोहब्बत से नहीं डरते
हमें रुसवाईयां डरा देती है
आपसे मिलने का अरमान
इस दिल में बसता हैं
लेकिन आपसे मिलने से नहीं डरते
हमें तो जुदाई डरा देती है

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
❤️अपने संग ले जाना..!!❤️

मोहब्बत की कहूँ देवी या
तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम
❤️तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤️

अच्छा लगता हैं
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो
❤️हसीन शाम के साथ।❤️

जी चाहे कि दुनिया की
हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं
❤️तुझे मैं पास बिठाकर।❤️

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
❤️मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।❤️

जरा छू लूँ तुमको
कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं
❤️मुझे साये से मोहब्बत है।❤️

कुछ हदें हैं मेरी
कुछ हदें हैं तेरी..!!
❤️लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤️

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
❤️कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।❤️

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
❤️जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।❤️

वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी…
❤️तुम्हारे साथ रहे…!!❤️

मेरे सीने में एक दिल है❤
❤️उस दिल की धड़कन हो तुम❤️

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
❤️मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।❤️

हमेशा के लिए रख लो ना,
पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना,
❤️किरायेदार है दिल का!!❤️

कुछ यूँ उतर गए हो
मेरी रग-रग में तुम,
❤️कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।❤️

मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं
❤️तू मुझमें गुजर जाना।❤️

तुम्हारा इश्क़
मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो
❤️सांसे रुकने लगती हैं।❤️

इशारों ही इशारों में कुछ बात कह गया
वो कुछ इस अदा से मेरा दिल ले गया
कुछ पल नज़रों से नज़र मिलाई उसने
और पूरी रात की मेरी नींद ले गया

वो चेहरे से नक़ाब हटाकर सामने जब आती है
वो मेरे दिल में दब्बे अरमानों को जगाती है
प्यार तो वो भी करती है बहुत मुझसे
लेकिन वो बताने से थोड़ा शर्मा जाती है

नहीं परवाह इस दुनिया की
मै तुम पर दिल से मरता हूँ
कहने को तो दोस्त हैं तुम्हारा
लेकिन दिल से प्यार करता हूँ

जहाँ मिलते थे हम दोनों वो
ठिकाना याद आता है….
वो किताबे वो ट्यूशन फिर
वो हँसी ज़माना याद आता है..!!

जहाँ मिलते थे हम दोनों वोठिकाना याद आता है….वो किताबे वो ट्यूशन फिरवो हँसी ज़माना याद आता है..!!

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

अगर इश्क करो
तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी
मोहब्बत नहीं होती।

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है।

किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से
मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.