Yaari Shayari : हेलो दोस्तों, हम सभी के जीवन में कई दोस्त होते हैं और हमारे साथ कई यादें जुड़ी होती हैं क्योंकि हमें हमेशा अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद होता है और उनके साथ रहना अच्छा लगता है। क्योंकि एक सच्चा दोस्त भाई की तरह होता है और उनके बीच प्यार भी बहुत गहरा होता है, इसलिए आज हम आपके लिए यारी शायरी लेकर आए हैं ताकि आप अपने दोस्त के साथ साझा कर सकें और अपने सालों के दोस्ती के इस रिश्ते को और भी मजबूत बना सकें, क्योंकि दोस्त हमेशा हमारी मदद करने के लिए तैयार होते हैं और सच्चे दोस्त भी सोने से कम नहीं होते हैं। मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी Yaari Shayari पसंद आई होगी।
वक्त की यारी तो सब करते हैं, मजा तो तब है,जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न बदले..!!
एक चाहत ही होती है दोस्तों के साथ जीने की वरना पता तो सबको है के जाना अकेले ही है
1 साल में 10 दोस्त बनाना आम बात है लेकिन 10 साल में 1 दोस्त बनाना ख़ास बात है
LIFE में हम कभी दोस्त खोते नहीं हैं, हम केवल यही सीखते हैं कि सच्चे कौन हैं।
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहला खरीददार मैं हूँगा, तुझे खबर नहीं होगी तेरी यारी की कीमत, पर सबसे अमीर मैं हूँगा !
अच्छे दोस्त वो चमकते तारे हैं जो अँधेरी रात में चमक कर उजाला करते हैं।
अच्छे दोस्तों को जितना मुश्किल ढूंढना है उतना ही मुश्किल उन्हें भूलना है।
अपनी तो जान भी कुर्बान है तेरी यारी पर बस खुदा से यही गुजारिश है मेरी..!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !
आ जाती है नींद कैसे तुमको बिना कुछ कहे, मुझे तो यार नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है !
आसमान से उतरी है तारों से सजाई है, चाँद की चांदनी से नहलाई है, मेरे दोस्त संभल के रखना यह दोस्ती, यह मेरी ज़िंदगी भर की कमाई है..!!
इश्क़ के गुरुर का बढ़ना लाज़िम था यारो दो आशिक़ो ने एक ही मेहबूब जो चुन लिया था !
एक अच्छे दोस्त की वजह से हम थोड़ा ज्यादा हँसते हैं, थोड़ा कम रोते हैं और बहुत ज्यादा मुस्कुराते हैं।
एक अहसास जो कभी दुख नहीं देता, और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता..!!
एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को जानता जरूर है लेकिन आपको आपकी ताकत ही दिखाता है।
ऐ दोस्तो सारी उमर बस एक ही सबक याद रखना दोस्ती ओर दुआ में अपना दिल साफ रखना..!!
कभी कभी मैं सोचता हूँ कि अगर मेरे दोस्त न होते तो मेरा क्या होता।
कर्ज दोस्ती मे चुकाने नही होते एहसान दोस्ती मे जताने नही होते !
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ, जितना भी बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर लें, क्या पता ख्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..!!
किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं, हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं..!!
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता..!!
कुछ दोस्त दोस्त नहीं सरदर्द होते हैं
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिए, लेकिन हम कहते हैं की दोस्ती में कभी बराबरी नहीं करनी चाहिए..!!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र, दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे..!!
कैसे आ जाती है नींद तुझे मुझसे बिन कुछ कहे मुझे तो यार नींद मे भी तुमसे कुछ कहना होता है !
कैसे छोड़ दूं उन बिगड़े दोस्तो का साथ जिनको बिगाड़ा भी मैने है !
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है, अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !
क्या हुआ जो मेरे दोस्त कम हैं लेकिन जितने भी हैं परमाणु बम हैं
खुदा अगर दोस्त का रिश्ता ना बनाता तो, इंसान कभी यकीन ना करता, कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं…!!
खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा
ख्वाहिशों के ये एहसास हमेशा यूं ही बने रहने दो गमों से यारी अच्छी नही लगती..
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया..!!
चलो यारों बचपन की बातें फिर से दौहराये हम आओ चलें फिर से बचपन की दुनिया में हम..!!
छोटे से दिल के अफसाने बहुत है ज़िन्दगी के माना जख्म बहुत है मार डालती कब की ये दुनिया पर दोस्तों तुम्हारी दुआओं में असर बहुत है..!!
जब दोस्त तरक्की करे तो कहना वो मेरा दोस्त है जब मुसीबत में हो तो कहना मैं उसका दोस्त हूँ
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है..!!
जब सच्चे दोस्तों का साथ होता है, तो ज़िन्दगी और बी खूबसूरत हो जाती है..!!
जब समय अच्छा होता है और दोस्त पागल होते हैं, वो ज़िन्दगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं..!!
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में..!!
ज़िन्दगी भर एक बात याद रखना, दोस्ती में हमेशा नियत साफ़ रखना।
जिस दोस्ती में हिम्मत ओर हौसले होते है ऐसे दोस्त इस जमाने में बहुत ही सच्चे होते है..!!
जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते..!!
जुनून ए इश्क़ है इसका नशा उतरता नही जब तक इश्क से यारी ना हो !
जो पल पल चलती रही जिंदगी जो हर पल जलती रहे रौशनी जो पल पल खिलती रहे मोहब्बत जो किसी पल साथ न छोडे दोस्ती..!!
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी, क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते..!!
तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती, सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती, मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत , ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती..!!
तेरी दोस्ती से ही तो मैंने जिंदगी को जीना सिखा है तेरी यार ऐसे ही मैंने खुशियों को सींचा है.!!
दबंग दोस्ती स्टेटस 2022
दुःख काम हो जाते है जब दोस्त कहते है तू टेंशन ना ले में हूँ न तेरे साथ..!!
दुनिया के हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है ऐ खुदा तेरी रहमत से ही हमारी दोस्ती में नूर आया है..!!
दुनियादारी के मामले में थोड़े हम कच्चे हैं पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो, सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है..!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं !
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए, जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी..!!
दोस्त अर्थ का बड़ा ही महत्व होता है, हमारे “दोष” का जो”अत” कर दे वही सही मायनों में सच्चा दोस्त होता है!!
दोस्त आपकी कई कहानियां जानते होते हैं लेकिन आपकी वो कहानियां अच्छे दोस्तों के साथ बनी होती हैं।
दोस्त आसमान के चमकते तारों की तरह हैं, वो हर बार आपको दीखते नहीं पर होते जरूर हैं।
दोस्त ख़रीदे नही जाते ये तो वो कमीने होते है जो आपको कभी शरीफ नही देखना चाहते !
दोस्त ख़रीदे नहीं जाते ये तो वो कमीने होते है, जो आपको कभी शरीफ नहीं देखना चाहते..!!
दोस्त वह नहीं जो मिट जाए, रास्तों की तरह कट जाए, दोस्त तो वह प्यारा एहसास है, जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए !
दोस्त वो फॅमिली होते हैं जिन्हें आप खुद चुनते हो।
दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है !
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे..!!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है, किसी अपने का जिन्दगी भर का साथ है, ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है !
दोस्ती पर उंगली उठाये कोई तो आग सा भड़कता है मेरा ये दिल सिर्फ दोस्तो के लिये ही धड़कता है.!!
दोस्ती प्यार से भी बड़ी होती है क्योकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !
दोस्ती बड़ी नहीं होती दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं जनाब
दोस्ती मे दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है !
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!!
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं. सुना है खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते फ़रार हो गए कुछ तो लौट गए और कुछ हमारे प्यारे से यार बन गए..!!
दोस्ती में लोग जान भी देते है, लेकिन अपनी जान का मोबाइल नंबर नहीं देते !
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है !
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए
दोस्तो की दोस्ती मे कभी कोई रूल नही होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता है !
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है..!!
न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी तेरी सौतन तो पट गयी चल अब तेरी बारी !
नए दोस्त जरूर बनाओ लेकिन पुराने दोस्तों को भी दिल से लगा कर रखो।
नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है, नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।
नजरे थक जाती है तक तक के रस्ते यार के बड़ी मुश्किल से मिलते है कुछ लम्हे दीदार के !
नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी
ना कोई शिकवा हो ना कोई शिकायत हो यारी जिससे वो हमारी तो जिंदगी में आती है खुशियां बहुत सारी..!
पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए जरूर लेकिन हंसने के बाद।
पैसा तो जीने के लिए होता है, हंसने के लिए तो हमेशा दोस्तों की जरुरत पड़ती है !
प्यार खूबसूरत होता है, लेकिन दोस्ती उस से भी कहीं ज्यादा..!!
प्यार छोड़ो तुम मेरे दोस्त ही बने रहना सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही !
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना, दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था, आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं..!!
बस सलामत रहे ये याराना हमारा क्योकि यह रिश्ते कभी पुराने नही होते !
बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते है जिन पर कोई हक भी ना हो और कोई शक भी ना हो !
बात करो रूठे यारो से सन्नाटे से डर जाते है इश्क़ अकेला जी सकता है दोस्त अकेले मर जाते है !
बिगड़ी हुई है ज़िन्दगी बस इतनी सी कहानी है कुछ तो हम पहले से ही बिगड़े थे बाकि दोस्तों की मेहरबानी है
बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर, रह जाती है जिन्दगी बस एक कहानी बनकर, पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी, कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर !
बेपनाह दोस्ती तो हमने भी निभाई थी, बदले में हमे मिला सिर्फ धोका..!!
भगवान ने हमें दोस्त बनाया, क्योंकि वो जानते थे एक माँ हम दोनों को संभाल नहीं सकती।
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता, दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता..!!
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती, इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती, अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का, तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती…!!
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी, रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं !
मुझे नही चाहिए वो, जो खुशियों के मकान है, मेरा यार है ना, उसके होने से ही जिन्दगी आसान है !
मुश्किल सफर को भी आसान कर देते है जब मेरे बचपन के यार हमारे साथ होते है..!!
मेरी खुदगर्जी में मेरा प्यार छुपा है ए दोस्त तू ढूंढ के तो देख तेरी परछाई में तेरा यार छुपा है..!
मेरी ज़िन्दगी में गिने चुने दोस्तों से ही रिश्ते हैं, लेकिन सब के सब फ़रिश्ते हैं।
मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है तभी तो ज़िन्दगी में मौज है
मेरे पास दोस्तों की फौज है, तभी तो जिन्दगी में मौज है !
मेरे फ्रेंड्स भी कुरकुरे जैसे हैं टेढ़े हैं पर मेरे हैं
मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ, जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उस दोस्त को संजोंता हूँ, जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता..!!
मैं खुशकिस्मत हूँ जो तुम पर हर कदम आँखें बंद कर के भरोसा कर सकता हूँ । Love You Dosto.
मैं तुमसे प्यार करता हूं इसलिए नहीं के तुम दिखने में खूबसूरत हो, पर इसी लिए क्यों के तुम्हारा दिल भी खूबसूरत हैं..!!
मैं रौशनी में अकेले चलने की बजाए अँधेरे में दोस्त के साथ चलना बेहतर समझूंगा !
यही तो फास्ट खासियत है हमारी दोस्ती की यहां ना तुम हो ना मै हूं सिर्फ हम ही हम है !
यादों के सहारे दुनिया नही चलती, बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती, एक बार पुकारो तो आए दोस्तों,क्यों की दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती..!!
यार के नाम का एक खत, जेब में रखकर क्या चला, करीब से गुजरने वाले पूछते हैं, इत्र का नाम क्या है…!!
यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना !
यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती
यारी निभाते है जान देकर खौफ खाती है दुनिया हमसे क्योकि हम जीते है शेर की दहाड़ लेकर !
यारो इम्तिहान ए इश्क़ कुछ इस कदर दिया मैने online देखा पर मैसेज नही किया मैने !
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है, मिल जाए तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी !!
ये वो यार नही जो बाजार में मिल जाए ये वो कमीने है जो हर यार के दिलो में मिल जाए..!
रखते हैं मूँछो को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर, खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर !
रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर वो वक्त के साथ परिवार बन गए है !
रिश्ते निभाना हर किसी की बात नहीं, अपना दिल भी दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए..!!
रिश्तो की डोर कमजोर होती है, आंखों की बातें दिल की चोर होती है, खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब, हमारे उंगली आपकी तरफ होती है..!!
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा, उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी..!!
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है !
लकीरे तो हमारे लिए बहुत खास है तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !
लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता..!!
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
वक़्त और हालात के साथ शोक बदलो दोस्ती नहीं
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये, और यार ना बदले !
वह मौत भी कितनी सुहानी होगी, जो यारो की यारी में आनी होगी, खुदा करे हम पहले मर जाएं, क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी…!!
विपत्ति आने पर मैंने हर रिश्ते को आजमाया हर किसी ने मुझे ठेंगा दिखाया तब सिर्फ मुझे मेरे सच्चे यारो ने ही बचाया..!!
वो गिलास ही क्या जिसमे दारु छूट जाये और दोस्ती ही क्या जो लड़की की वजह से टूट जाए
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो..!!
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे तुम जैसे कमीने दोस्त न हो
वो दोस्त ही क्या जिसको भाई का दर्ज़ा न दिया जाए
शायरी के लिए कुछ ख़ास नही चाहिए एक यार चाहिए वो भी दगाबाज चाहिए !
सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे भी आपके लिए अच्छी बात ही करता है।
सच्चा दोस्त कभी दोस्ती की डोर को टूटने नहीं देता।
सच्चा दोस्त वो है जो उस वक़्त आपकी ज़िन्दगी में आता है जब सब छोड़ कर चले जाते हैं।
सच्चा दोस्त साथ देता है तब जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है !
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है, ये तो आंखो से बयां होती है, दोस्ती में दर्द मिले तो क्या, दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है !
सच्ची दोस्ती हो तो वो टूटने के बाद एक दिन फिर से हो जाती है
सच्ची यारी दोस्ती स्टेटस
सच्चे दोस्त तो वो हैं जिनके पास होने से ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधे हो जाएँ
सच्चे दोस्त भरी बरसात में धूप की तरह होते हैं।
सच्चे दोस्त वो हैं जो हेल्प करने से पहले दुनिया भर की गालियां निकालते हैं
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे..!!
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते न किसी के क़दमों में और न किसी की नज़रों में
सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले, मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो, उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले, तभी जब दुनिया में कम ना हो..!!
सबसे महंगा उपहार जो आपको ज़िन्दगी में मिल सकता है, वो है ईमानदार दोस्त।
सारे इत्रों की खुशबू भी फीकी पड़ जाती है जब इन हरामखोर दोस्तो से दिल्लगी हो जाती है..!!
सौ नकली दोस्तों से एक सच्चा दोस्त अच्छा।
स्टाइल ऐसा करो की दुनिया देखती जाये, और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए..!!
हम आज भी शतरंज नहीं खेलते क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता.
हम बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के बिना तो गुजारा कर सकते हैं लेकिन एक अच्छे दोस्त के बिना नहीं।
हमारी यारी गणित के Zero जैसी है, जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..!!
हमारी यारी तो टीएमटी सरिया जैसी है जो मजबूती की बेजोड़ मिसाल देती है..!
हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे मैंने दिल से लगाया है..!!
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है
यारी जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है। अच्छे दोस्त जीवन को सार्थक बनाते हैं। यारी में सच्चाई, विश्वास और समर्पण होता है। अच्छे दोस्त हर परिस्थिति में हमारा साथ निभाते हैं।
अच्छे दोस्तों की पहचान कठिन होती है। वे हमारे खुशियों में खुश होते हैं और दुख में साथ देते हैं। वे हमारी आलोचना नहीं करते बल्कि हमारे लिए बेहतर बनने में मदद करते हैं।
अच्छी यारी की निशानी है एक-दूसरे के प्रति विश्वास। अच्छे दोस्त कभी धोखा नहीं देते। वे हमारी बातों को गोपनीय रखते हैं। यारी में ईमानदारी और सच्चाई होनी चाहिए।
अंत में, अच्छी यारी जीवन का आनंद दोगुना कर देती है। एक अच्छा दोस्त जीवनभर मिलता है। उसकी कद्र करनी चाहिए और उस यारी को हमेशा बनाए रखना चाहिए।