Best Life Line Shayari in hindi

Life Line Shayari: ज़िंदगी का मतलब होता है लाइफ लाइन, यह बात हम सबको पता है। और यह ज़िंदगी एक उपहार की तरह है, यह सिर्फ एक बार ही मिलती है। इसे बहुत संभालकर रखना पड़ता है। इस ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं, उन सबका सामना करना पड़ता है। और इस मुश्किल ज़िंदगी में थोड़ी बहुत ख़ुशियाँ लेने के लिए हमने कुछ Life Line Shayari लिखी हैं आप लोगों के लिए। आशा करता हूँ ये सभी को अच्छी लगेंगी।

life line shayari

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !

life line shayari love

“अगर वाकई में
कामयाब जिंदगी बनाना चाहते हो
तो याद रखना बेशक पाँव फिसल जाये
पर जुबान को कभी मत फिसलने देना
पाप हमारी सोच से होता हैं
शरीर से नहीं और तीर्थों का जल
हमारे शरीर को साफ करता हैं
हमारी सोच को नहीं”

life line shayari in hindi

“अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ, मिला कुछ”

love life line shayari

“अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है”

life line shayari hindi

“अपनी मर्जी से भी
दो चार कदम चलने दे ऐ जिंदगी
तेरे कहने पे तो बरसो चले है”

true life line shayari

“अपने हर अल्फाज में कहर रखता हूँ
चाहे रहूँ खामोश फिर भी असर रखता हूँ”

sad life line shayari

“अब तो दिन आकर
सीधा रात पर हीं रुकता है
मुझे याद है
पहले एक शाम भी हुआ करती थी”

life line shayari image

“आंसू जानते है कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो गैरों से भी वफ़ा कर लेती है”

life line shayari 2 line

“इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी
चलने का ना सही
सम्भलने का हुनर तो आ गया”

life line shayari copy paste

“एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से
पर 1 शर्त पर उसने कहा है
कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा”

“एक महात्मा से मुलाक़ात हुई
तो मैंने गुज़ारिश की
जिंदगी की कोई नसीहत दीजिये मुझे
उन्होंने सवाल किया कभी बर्तन धोये हैं?
मैंने हैरान होकर कहा जी धोये हैं
पुछा क्या सीखा?
मैंने कोई जवाब नहीं दिया
वो मुस्कुराये और कहा बर्तन को बाहर से कम
और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है
बस यही जिंदगी है”

“ऐ आईने मुझे भी दे दे
जरा सा इल्म चेहरे बदलने का
आ जाये मुझमें भी हुनर
जमाने के साथ चलने का”

“ऐसा नहीं था के हम चिराग नहीं थे
बस कमी ये थी हम उजालों में जले”

“कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर गौर करना
दूसरों के आईने बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी”

“कल शीशा था सब देख देखकर जाते थे
आज टूट गया सब बच बच कर जाते है
समय के साथ देखने का
और इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है”

“कहाँ कहाँ से इकट्ठा करूँ ऐ ज़िंदगी तुझको
जिधर भी देखु तू ही तू बिखरी पड़ी है”

“कहां पर क्या हारना है
ये जज्बात जिसके अंदर है
चाहे दुनिया फकीर समझे
फिर भी वो ही सिकंदर है”

“काश कोई
इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की में बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आँसू पढ़ ले”

“कितना खुशनुमा होगा वो मेरी मौत का मंजर
जब मुझे ठुकराने वाले
खुद मुझे पाने के लिए आंसू बहाएंगे”

“किसी को घर से निकलते ही मिल गयी मंजिल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा”

“किसी को परेशान देखकर
अगर आपको तकलीफ होती है
तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की है”

“कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक है
जिंदगी जीने की चाहत तो बनी रहती है”

“कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गये
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गये
दोनों का शुक्रिया”

“कोई दिखाकर रोये कोई छुपाकर रोये
हमें रुलाने वाले हमें रुला कर रोए
मरने का मजा तो तभी है यारो
जब कातिल भी जनाजे पर आकर रोये”

“क्या खूब लिखा है किसी शायर ने
समझ नहीं आता ऐ जिंदगी तेरा फैसला
एक तरफ तू कहती है
सब्र का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहती है
वक्त किसी का इंतजार नहीं करता”

“ख़ुशी मेरी तलाश में
दिन रात यूँ ही भटकती रही
कभी उसे मेरा घर ना मिला
कभी उसे हम घर पर ना मिले”

“ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है”

“गुज़रते दिनों का नहीं बल्कि
​यादगार लम्हों का नाम है ​जिंदगी”

“चापलूसी करने का हुनर हमें आता ही नहीं
वरना अब तक तरक्की तो हमारी भी बहुत होनी थी”

“चाहे कसूर किसी का भी हो
लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा
बेकसूर के ही बहते है
है ना बात कमाल की
ये जीवन है साहब
उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे”

“जख्म कहाँ कहाँ से मिले है छोड़ इन बातो को
जिंदगी तू तो ये बता सफर कितना बाकी है”

“जज़्बात कहते है
ख़ामोशी से बसर हो जाये
दर्द की ज़िद है की दुनिया को खबर हो जाये”

“जब कोई हाथ और साथ
दोनों ही छोड़ देता है
तब कुदरत कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है
इसीका नाम जिंदगी है”

“जरुरी नहीं की मिठाई खिलाकर ही
दूसरों का मुँह मीठा करे
आप मीठा बोलकर भी
लोगों को खुशियाँ दे सकते है”

“जर्रे जर्रे में रब की निगाहें करम है
कभी ये नहीं कहना
कि औरों पर ज्यादा और मुझ पर कम है”

“जाने क्यों लोग हमें आज़माते है
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है
सच्च ही कहा है कहने वाले ने
सागर के मिलने के बाद
लोग बारिश को भूल जाते है”

“जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती है
दूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं”

“जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है”

“जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती है
कभी उफ़ तो कभी वाह होती है
ना बदलो कभी अपनी स्माइल
क्यूंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है”

“जिंदगी की परीक्षा में
ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है
क्योंकि वो दूसरों की नकल करते है
पर वे यह नहीं समझते
की सभी के प्रश्न पत्र भिन्न है”

“जिंदगी को
कभी तो खुला छोड़ दीजिए जीने के लिए
क्यूँकि बहुत संभाल के रखी चीज
वक्त पर नहीं मिलती”

“जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
ये एक झूठ है
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है”

“जिम्मेदारियां भी खुब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है”

“जिस फूल की परवरिश
हमने अपनी मोहब्बत से की
जब वो खुशबू के काबिल हुआ
तो औरों के लिए महकने लगा”

“जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये”

“जो हद में रहकर धड़के वो धड़कनें कैसी
और जो बेहद ना हुई फिर वो ख्वाहिशें कैसी”

“ठोकरें खाकर भी ना सम्भले
तो मुसाफिर का नसीब
राह के पत्थर तो अपना फर्ज अदा करते है”

“दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है”

“दिल ने कहा याद करते रहना
मन ही मन बात करते रहना
वो हमारे दिल की फरियाद सुने न सुने
अपना तो फर्ज है उन्हें याद करते रहना”

“दिल में उतर जाने की आदत है मेरी
अलग पहचान बनाने की आदत है मेरी
जितना गहरा कोई जख्म देता है मुझे
उतना ही मीठा मुस्कुराने की आदत है मेरी”

“दिल में हर राज दबाकर रखते हैं
होठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती हैं
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपाकर रखते हैं”

“दिल समंदर जैसा रखना साहब
नदियां खुद मिलने आयेगी”

“दीवानगी हमारी हर राज़ खोल देती है
ख़ामोशी हर बात बोल देती है
लेकिन शिकायत है तो सिर्फ इस दुनिया से
जो दिल के जज़्बात भी पैसों से तोल देती है”

“दुःख इस बात का नहीं
कि दुश्मनों ने तीर चलाया है
दुःख इस बात का है
के निशाना अपनों ने बताया है”

“देखना कभी नम ना हो
घर के बुजुर्गों की आँखे
छत से पानी टपके
तो अक्सर दीवार कमजोर हो रही होती है”

“नज़रिया बदल के देख
हर तरफ नजराने मिलेंगे
ऐ जिंदगी
यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे”

“ना जाने कौन सी साजिशो का
हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ़ रखा
उतने ही दागदार हो गए”

“ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँ
प्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ”

“ना राज है जिंदगी ना नाराज है जिंदगी
बस जो है वो आज है जिंदगी”

“फेर दो पानी उन पन्नों पर
ताकि धुल जाये सारी स्याही
जिंदगी फिर से लिखने का मन होता है कभी कभी”

“बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है ये जिंदगी
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम ले आये”

“बहुत रूलाया है इन बेवफा लोगों ने मुझे
ऐ मौत अगर तुम साथ दो
तो इन सबको रूलाने का इरादा है मेरा”

“बहुत शानदार बात लिखी है
गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है
जुबान में मिठास कम हो रही है
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
किसी महापुरुष ने सच ही कहा था
की जब किताबें सड़क किनारे रख कर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है”

“बाजार लगा है जनाब खुद के फायदों का
हर पल यहाँ दूसरों की जरूरतों की कीमत
अक्सर कम लगाई जाती है”

“बेचैनियां बढ़ी
तो लगा की जिंदगी कुछ खफा है
फिर सोचा चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है”

“बेजुबान महफ़िल में भी
शोर बढ़ जाता है यकीन मानिये
जब भी कोई आपकी खामोशियाँ पढ़ जाता है”

“भरे बाजार से
अक्सर कभी कभी खाली हाथ आता हूँ
कभी ख्वाहिश नहीं होती
कभी पैसे नहीं होते थे”

“भीड़ की आदत नहीं मुझे
थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने
चंद दोस्त है चंद दुआएं है
बस इन खुशियों को गले लगा लिया है मैंने”

“मन ख्वाहिशों में अटका रहा
और जिंदगी हमे जी कर चली गयी”

“मरने से पहले एक बार खुलकर जी लेना
इसे ही कहते है ज़िंदगी से इश्क़ कर लेना”

“मिल जाता है दो पल का सुकून
इस मोबाइल की बंदगी में
वरना परेशान कौन नहीं
अपनी अपनी जिंदगी में”

“मुझको क्या हक है
मैं किसी को मतलबी कहूँ
मैं खुद ही भगवान को
मुसीबत में याद करता हूँ”

“मुझको ढूंढ ही लेती है रोज़ एक नए बहाने से
मुश्किलें वाकिफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से”

“मुझे भी शामिल करो गुनेहगारों की महफ़िल में
मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है”

“मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से मतलब नहीं
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है”

“मैंने वक़्त से दोस्ती करली
सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है”

“मैंने हर शाम यही सोचा है
उम्र गुजरी है या दिन गुजरा है”

“मौत का आलम देखकर तो
जमीन भी दो गज जगह दे दे
फिर ये इंसान क्यूँ जिंदा रहने पर भी
दिल में जगह नहीं देता”

“यादों के पन्नो से भरी है जिंदगी
सुख और दुःख कि पहेली है जिंदगी
कभी अकेले बैठ कर विचार करके तो देखो
सबंधो के बगैर अधूरी है जिंदगी”

“ये इत्र की शीशियां तो यूँ ही इतराती हैं खुद पर
रिश्ते तो आप जैसे लोगों से महकते हैं साहब”

“रब के सज़दे और इबादत ने
अब ऐसा बना दिया है मुझे
ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है
और ना किसी की ख़ामोशी”

“रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना
जो आपकी हंसी के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
और मौन के पीछे की वजह समझ सके”

“रुलाये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता जनाब
फिर ये तो जिदंगी है ऐसे कैसे कट जायेगी”

“लफ्जों की दहलीज पर घायल ज़ुबान है
कोई तन्हाई तो कोई महफ़िल से परेशान है”

“लम्हों से बनी है ये जिंदगी
सपनों से सजी है ये जिंदगी
लफ्जों में बयान की है ये जिंदगी
जान ले अब यही है ये जिंदगी”

“लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है
जिंदगी जब मायूस होती है
तभी महसूस होती है”

“लोग कहते है
की इंसान अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है
तो अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है”

“लोग तो बेवजह ही खरीदते हैं आईने
आँख बंद करके भी
अपनी हकीकत जानी जा सकती हैं”

“लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा पाकर
सारे परिंदे रिहा कर दिये उसने घर आकर”

“वक्त का सितम तो देखिये
खुद गुजर गया हमें वही छोड़कर”

“वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर होना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है”

“शामिल थे जिंदगी में कुछ सस्ते लोग
बस सबक ज़रा महँगा देकर चले गये”

“सच के चेहरे में यहाँ
झूठ के फसाने देखे
दुश्मनों को जब गौर से देखा
उनमे कई दोस्त पुराने देखे”

“सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है”

“सांसे खर्च हो रही है
बीती उम्र का हिसाब नहीं
फिर भी जिए जा रहे है तुझे
जिंदगी तेरा जवाब नहीं”

“सारी उम्र एक ही बात याद रखना
रिश्ते, दोस्ती और इबादत में
बस नियत साफ़ रखना”

“साहिल पे बैठा यूँ सोचता हूँ
आज कौन ज़्यादा मजबूर है
ये किनारा जो चल नहीं सकता
या वो लहर जो ठहर नहीं सकती”

“सिमटते जा रहे हैं
दिल और दिमाग के रिश्ते
सौदा करने में जो माहिर हैं
बस वही कामयाब हैं”

“सिर्फ यादें रह जाती है याद करने के लिए
और वक्त सब कुछ लेकर चला जाता है”

“हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं
जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई कोई ही देता है
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है”

“हर पल मुस्कुराओ बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख बड़ी आस है जिंदगी
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो
ज़िंदादिली से जीने का एहसास है जिंदगी”

अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है।

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।

अगर आपमें अहंकार है और आपको
बहुत गुस्सा आता है,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।

अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ और मिला कुछ।

अपनी जिंदगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती।

अपनी जिंदगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।

अपने विचारों में ताकत रखो आवाज़ में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !

अब हमें बदलना इतना आसान नहीं,
हो सके तो जमाने को ही बदल दों।

आंखों में मंजिलें थी, गिरे और संभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी चलते रहे।

आंसू दुख के हैं और खुशियों के भी,
कब कौन सा छलक जाए ईश्वर जानें।

आपके शब्द आपके विचारों से
अधिक महत्वपूर्ण हैं,
इसलिए लोगों को अपने शब्दों से
प्रेरित करते रहें।

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !

इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !

इंसान कर्म करने में मनमानी तो कर सकता है,
लेकिन फल भोगने में नहीं।

इंसान का “बड़प्पन” उसकी हैसियत नहीं,
बल्कि इंसानियत तय करती है।

इंसान को बोलना सिखने में
दो साल लग जाते हैं,
लेकिन क्या बोलना है ये
सिखने में पूरी ज़िंदगी निकल जाती है।

इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं पैदा होती है।

इतनी दूर न जाना कि लौट न सको,
इतना व्यस्त न होना, कि बैठ न सको।

इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

एक दिन आपको अकेला ही होना है,
महफिले तो बस दिखावा कर रही है।

एक बार ही जिंदगी मिलती है,
उसे जी लो उतना ही काफ़ी होगा।

एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।

ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।

कदर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
बाद में जो हो उसे पश्चाताप कहते है।

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !

कभी पलकों पे आँसू है,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए जिंदगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है।

कभी भी किसी की मजबूरी पर
मत हंसो, क्योंकि कोई भी मजबूरी को
ख़रीद कर नहीं लाता।

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !

कहते हैं कि,
समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता,
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है।

किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए।

किसी को बदलने की शर्त पे,
रिश्ते नहीं बनाया करते।

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।

कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना एक तरीका रख।

कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन
बिताओ सम्मान मिलेगा।

कुछ लोग मेरी मेहनत से हैरान हैं,
तो कुछ लोग मेरी success से परेशान है।

कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।

खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना की मेरा दिल नहीं दुखता।

खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं।

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी,
पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िंदगी,
मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं
बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िंदगी।

खूबसूरती तक तो बात पहुंची ही नहीं,
हमें तो उसकी मुस्कान ने ही मार डाला।

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,
जो होगा वह हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर।

गुज़ारिश है की मुस्कराहट को कभी खोने ना दीजिये,
इसी के सहारे एक उम्र गुज़ारने का इरादा है।

चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मैं ठीक हूँ, कह कर मुस्कुराना भी पड़ता है।

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
जीयोगे जिंदगी सच्चाई से तो
सुकून हर पल मिलेगा।

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।

जिंदगी कभी भी छोटी नही होती,
बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।

जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा
यहां कमाई गई
इज्जत और सम्मान है।

जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !

जिंदगी खुशी तब देती है,
जब आप जिंदगी से शिकायते
करना बंद कर देते है!

जिंदगी जख्मों से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है,
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।

ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।

जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर
पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर !

जिंदगी में बड़ी सिद्दत से
निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे।

ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी
आपको कमज़ोर नही मजबूत
बनाने के लिए आती है।

जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।

जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !

ज़िन्दगी में कभी किसी को कम मत
समझो पूरी दुनिया को डुबाने वाला
समंदर तेल की एक बूंद को नही डुबो सकता।

जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !

जीना ज़रा मरना सीख,
खुद ही तू संभलना सीख,
अपने कब तक साथ रहेंगे
तन्हाई में चलना सीख।

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो
न किसी को रहने दो।

जैसा दोगे वैसा ही पाओगे,
फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।

जो जख्म आप देख न पाएं !
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है ।

तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ
वक्त बताया नहीं करते।

तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है,
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !

तुम चलने की तैयारी तो करो,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं!

तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे,
लेकिन मेरी दुनिया में तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।

तू याद रख,या ना रख,
तू याद है,ये याद रख।

तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है,
बस एक जान मत मांगना क्योंकि तू ही मेरी जान है।

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

दवा जब असर ना करे, तो नज़रें उतारती है माँ
ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है।

दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहे,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।

दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी सी, थोडा मुस्कुरा के चल।

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !

देखकर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे।

धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।

नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।

ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ !
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।

पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना
एक दिन कट ही जाएगी।

परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं।

पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क,
अब किसी बात पर नहीं पड़ती।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !

प्यार मोहब्बत इश्क सब धोकेबाज़ी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।

प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।

फिसलती ही चली गई एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !

बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है।

बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है।

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !

भाव अच्छा हो तो हर सामान
बाज़ार में बिक जाता है।

भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !

मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

मन से उतार दो उन लोगो को,
जो आपका मन भारी किये रहते है !

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।

माफ़ी गल्तियों की होती है,
धोखे की नहीं।

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !

मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है।

यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो उसका बुरा मत मानो,
अक्सर लोग बर्दास्त से बहार की महँगी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं।

यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।

याद रखना कि जीवन में जब तक
आप डरते रहोगे तब तक
आपकी जिंदगी का फैसला
कोई और करता रहेगा।

यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

ये जिंदगी है जनाब तुम्हे
सताती रहेगी बस तुम हंसते रहो,
ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी।

ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !

रह गयी है कुछ कमी तो, शिकायत क्या है,
इस जहाँ में सब अधूरा है, मुकम्मल क्या है।

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।

रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !

लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों का जवाब है ज़िंदगी।

लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हेैं,
दर्द-ए-दिल अभी ताजा है।

लौटकर यादे आती है साहब वक़्त नहीं।

वक़्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।

शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।

शिकायत तो खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है।

शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ए ज़िंदगी,
पर चुप इस लिए हूं कि जो तूने दिया,
वो भी बहुत से लोगों को नसीब नहीं होता!

सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।

सारे सबक किताबो में नही मिलते,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!

सिर्फ एक वादा अपने आप से निभाना,
जहाँ आप गलत न हो वहाँ सर मत झुकाना।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

हर बहाना किनारे रख दीजिए
और इस बात को याद रखिये कि
हाँ मैं कर सकता हूँ।

हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !

हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।

हार तो वो सबक है जो आपको,
बेहतर होने का मौका देगी!

हौसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है।

Leave a Comment