88+ Farewell Shayari in Hindi फेयरवेल शायरी [2023]

Farewell Shayari in Hindi: विदाई के मौक़े पर भावुकता तो आती ही है, लेकिन हमें विवेकपूर्ण भी रहना चाहिए। किसी के जाने का दुख तो होता है, पर हमें उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देनी चाहिए।

अकसर देखा गया है कि विदाई के मौक़े पर लोग बहुत अधिक भावुक हो जाते हैं। रोना-पीटना, गिड़गिड़ाना आम बात हो जाती है। लेकिन यह ठीक नहीं है। हमें संयम बरतना चाहिए।

बेशक अपनों से दूर जाने का दर्द होता है, पर हमें उनके भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच कर आगे बढ़ना चाहिए। उनके लिए अच्छी इच्छाएँ करनी चाहिए और उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएँ देनी चाहिए।

इस तरह से विदाई का दर्द कम होगा और हम आसानी से आगे बढ़ पाएँगे। भावनात्मक पीड़ा को समझते हुए भी, हमें बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। विदाई जीवन का सच है, इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।

इस प्रकार, विदाई के अवसर पर हमें भावनाओं और विवेक का संतुलन बनाकर रखना चाहिए। समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा। और इसलिए आज मैं आपके लिए Farewell Shayari लायी हु अपने बिछड़े दोस्तों को जरुर शेयर करे।

farewell shayari

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।

farewell shayari in hindi

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे
खुशियां ही पाओगे।

student farewell shayari

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

farewell shayari for friends

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

teacher farewell shayari in hindi

वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है,
तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है।

farewell shayari for seniors in hindi

लोग आते हैं- जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज आप भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जायेंगे…
शुभकामनाएं हैं हमारी, न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।

farewell shayari for students

यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,
गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।

farewell shayari for students in hindi

यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे

motivation farewell shayari in hindi

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।

farewell shayari for friends in hindi

यादें हमारी साथ रहेंगी, लम्हों की तरह भीगी-भीगी,
कभी न भूलेंगे, हम एक दूजे को अपनी यादों के सहारे जीते बीती बातें फिर से।

यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें,
तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.

मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,
तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,
चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,
पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।

मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!!
तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!

मुश्किलों से .भाग जाना आसान होता है
मुश्किलों .से .भाग .जाना आसान होता है
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत…

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इसको ख़ुशी से निभाते रहो
कब किस्से दिल मिल जाये इसलिए
राहों में दोस्त बनाते रहो

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।

भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई।

भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें
याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

बिना बताए ही सही, लेकिन तुम चले तो गए हो
तबसे ये जाना कि दर्द को संभलके नहीं
बल्कि सजा के रखना मुमकिन है।

बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन

बहुत याद आएँगी ये बातें
सबका एक साथ क्लास बंक करना
और कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ाते
पैसे मिला कर मूवी देखने जाना
और बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना

बहुत याद आएँगी ये बातें
मैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबका
धमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना

बहुत याद आएँगी ये बातें
कॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्ती
कैंटीन की प्यारी सी गप शप
लड़कियों को कनखियों से देखना
और सबका साथ साथ मुस्करा देना

बहुत याद आएँगी ये बातें
किसी का मुसीबत में पड़ते ही
सब दोस्तों का एक साथ खड़े होना
और अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना

बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई, कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

फिर मिलेंगे, कभी न कभी हम यहाँ फिर से,
कुछ नये रंग, कुछ नयी ख़ुशियाँ लेकर साथ फिर से।

फिर मिलेंगे हम, इस बात का है ख़ास वादा,
आपको भूल जाना हमें मुश्किल होगा, अलविदा!

फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

न जाने कैसे सब थम सा गया है
ये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,
जैसे कोई साजिश होने को है
मनो कोई अपना खोने को है

दोस्तों के साथ गुजरे हर पल को याद करके रोने से कुछ नहीं होगा,
हंसते-हंसते भुला देंगे ग़म को, इसलिए मुस्करा कर अलविदा कहते हैं आपसे फिर से।

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है 
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा 

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में डरने वालों को
मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।

जिंदगी जीने का सलीका आया है
चार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया

जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,
कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,
चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,
आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।

जिंदगी के सफ़र में बदलते रंगों को याद रखना,
कभी न धुंदलाना ख़ुद को, कभी न खो देना अपनी पहचान को।

जाने वाले हमेशा कुछ ख़ास होते हैं,
आप भी ऐसे ही सबसे अलग और प्यारे होते हैं।

जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…

चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं
आप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर
आप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।

चलते चलते कुछ ऐसे रास्ते आए,
जिन्हें हम साथ में चलते जाते रहे।
अब तुम चले जाओगे उन्हीं राहों से,
हमें तो सिर्फ यादें रह जाएंगी उनके बिना

चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ी
आप ही वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,
कि तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए
आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

कॉलेज आने से पहले सोचा न था कि ऐसा होगा
घर से प्यारा एक और घर हो जायेगा
घर से दूर जाकर ये जाना कि घर तो कभी भूल नहीं पायंगे हम
पर कॉलेज की याद में सदा मुस्कराएंगे हम

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए,
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।

काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें ,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा

एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती
इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती

एक गुज़ारिश
एक इल्तिजा
रुक जाओ ना।

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,
तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते
जैसे महसूस होते थे, आपके बाद
ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें
बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर
निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,
आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,
आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें…

आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा ,
आपको याद करके दिल भी उदास होगा,
आपको हो न हो आपको याद करके
हमारा दिल जरूर उदास होगा

आपकी विदाई की इस बेला में,
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।

आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,
आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

आप थे तो, सफल हो गये
आप थे तो, हवा सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है।

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा ||

अर्ज़ किया है
कॉलेज से पहले तो मैं गंगाधर था शक्तिमान बनाया आपने
पहले सिर्फ में दुखी ही था फटेहाल आशिक बनाया अपने
वो तो प्यारी सी कॉलेज की जान बन कर आई थी
पूरे कॉलेज की भाभी बनाया अपने

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझे
मैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

विदाई के मौक़े मन में अलग ही भाव उमड़ पड़ते हैं। जब कोई प्यारा दोस्त या साथी हमें विदा कर जाता है तो मन भारी हो जाता है। लेकिन विदाई का गम भी ज़िंदगी का एक सच है जिसे स्वीकार करना पड़ता है।

जब कोई मित्र या सहपाठी स्कूल या कॉलेज से ग्रेजुएशन करके अलग हो जाता है तो उसके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस मौक़े पर सब उसे गले लगाकर आशीर्वाद देते हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं। कई बार तो रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है।

किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त के विदेश जाने पर भी विदाई समारोह का आयोजन होता है। ऐसे अवसर पर भी मन उदास ज़रूर हो जाता है लेकिन फिर भी उसके भविष्य के लिए अच्छी इच्छाएँ दी जाती हैं।

कई बार तो हम अपने ही परिवार या दोस्तों से किसी नए काम के सिलसिले में अलग हो जाते हैं। ऐसे अवसर पर भी मन उदास ज़रूर होता है। लेकिन फिर भी नए सफर की शुरुआत के लिए हौसला अफ़ज़ाई ज़रूरी होती है।

चाहे कितना भी दुख हो, विदाई को हमें स्वीकार करना ही पड़ता है। यह जीवन का सच है। अपनों से दूर जाने का गम तो रहता ही है लेकिन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना भी ज़रूरी है। विदाई के इस दुख को समझ कर स्वीकार कर लेना चाहिए।

इस तरह, विदाई के मौक़े पर भावनात्मक उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं लेकिन हमें बुद्धिमानी और समझदारी से व्यवहार करना चाहिए। विदा का गम सही, पर आगे बढ़ना भी ज़रूरी है।

Check also-

Leave a Comment