Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

One Sided Love / Ek tarfa Pyar Shayari in Hindi

By Aarti chaudhary • Last Updated
One Sided Love / Ek tarfa Pyar Shayari in Hindi

One sided love shayari – जीवन में प्यार तो करना आसन हैं, पर सच्चा प्यार करना और पाना हर किसी को नसीब नहीं होता। ऐसा भी कई बार होता है कि हम किसी से सच्चा प्यार करते है, पर वो प्यार एकतरफ़ा ही रह जाता है। एकतरफ़ा प्यार में कभी-कभी इतना खो जाते हैं कि समय के साथ पता ही नहीं चल पाता कि कब और कैसे यह प्यार हो गया। एकतरफ़ा प्यार में भावनाएं तो सच्ची होती हैं, पर वो कभी पूरी नहीं हो पातीं। ऐसा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है। इसलिए आज हम आपकी भावनाएं को समझते हुए ek tarfa pyar shayari, One sided love shayari लाये हैं

one sided love shayari

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !

crush one sided love shayari

हमारे प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है !!
हम क्या बताये ये कैसा है !!
सब कहते है आप चांद जैसे हो !!
सच तो यह है चाँद आप जैसा है !!

ek tarfa pyar shayari in hindi

हमने भी बहुत दिल ठुकराए थे,
लेकिन उसे क्या मालूम,
हम उस पर दिल हारे थे।

shayari for one sided love

हम एक तरफा चाहने वाले भी कमाल करते हैं,
किसी से डरे ना डरे, बस प्यार के इजहार से डरते हैं।

ek tarfa pyar shayari

हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है !!
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है !!
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,शायद !!
आप ने भी याद करना छोड़ दिया है !!

shayari for one sided love

सुना है वो मुझे भूल चुकी है
अरे उसने याद ही कब किया था !!

shayari on one sided love

सुकून-ए-दिल के लिए कभी,
हाल तो पूछ लिया करो,
मालूम तो हमें भी है,
कि हम आपके कुछ नहीं लगते।

ek tarfa pyar shayari 2 line in hindi

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा !!
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में !!
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा !!

one sided love shayari 2 line

साथ मेरे बैठा था
पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला
किसी और के नसीब था !!

सब मिल गया आपको पाकर !!
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर !!
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ !!
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!

शिकायत नहीं जिंदगी से जो तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं।

शिकवा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं,
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं।

शादी तो बस एक रसम है
प्यार तो बस एक कसम है
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है !!

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे !!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे !!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!

वो मिल जाये मुझे,काश किसी बारिश की !!
बूंद की तरह,अपने दिल में जगह बनाकर !!
उसे छुपा लू मोतियो तरह !!

वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!!

वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,
बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,
पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !

वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो,
और वो मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा यार ना हो।

वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥

वह हमारी गली आए ना आए,
हम उनकी गली जाते रहेंगे,
वो हमें चाहे ना चाहे,
हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।

वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में !!
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख !!
करवक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में !!
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर !!

लो तुम पर कर्ज रही हमारी वफ़ा !!
कभी करना तुम भी किसीसे वफ़ा हमारी तरह !!
और फिर भी जाने जाना दुनिया मे बेवफ़ा !!

लिख दूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
मांग लूं तो मन्नत तुम हो,
और चाहूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये !!धीरे-धीरे !!
वो हमसे दूर हो गये,हमारी खामोशी हमारे !!
लिये गुनाह बन गई,और वो गुनाह कर के !!
बेकसूर हो गये !!

रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,
तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,
प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?
मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये !!
समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब !!
गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब !!
मेरी मोहब्बत से भरा है !!

ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी !!
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू !!
मेरी फरियाद करेगी !!

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा !!
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं !!
रखा !!तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं !!
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा !!

ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती !
क्यो उसके पीछे जाता है ?
अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ !
एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है॥

ये एक तरफा मोहब्बत है,
बात नहीं होती उससे
पर फिक्र उसी की होती है।

ये एक तरफ़ा प्यार है पगली
यहाँ Breakup का
सवाल ही नहीं उठता !!

ये इश्क़ है
वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा
दिल की बातों में ना आना
ये मुकर जाएगा !!

यह सर्द हवाएं
भी मुझपे बेअसर है
दिल तेरा हो चुका है क्या
तुझे इस बात की खबर है..!

यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है.

यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से !!

यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे.

मोहब्बत है तो यादें भी होंगी,
आज प्यार है कल बेवफाई भी होगी।

मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती,
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना बनाने के लिए।

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा।

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !

मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है मगर,
इंतजार और वफ़ा हर किसी के बस की बात नहीं।

मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जब दोनों तरफ से हो तो उसे किस्मत कहते है।

मोहब्बत तकदीर से मिलती है जाना,
अगर चाहने से कोई किसी का हो जाता,
तो सुनो- ‘तुम सिर्फ मेरे हो’।

मैंने किसी को खो दिया
जो मुझसे प्यार नहीं करता था,
लेकिन तुमने वह खोया
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हैं।

मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ ,
यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है !

मैं भूलने चला था खुद को,
भूलते-भूलते तुझसे एकतरफ़ा
प्यार करना सीख गया.

मैं बेवजह ख़ुमार में,
हूँ एकतरफ़ा प्यार में,
हूँ रात चखता, आहें भरता,
सिर्फ उसके इंतज़ार में।

मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त !!
गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने !!
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया !!

मेरे साथ तुम रहोगी तो सारी बलाये !!
टल जाएगी तुझे छूना तो चाहता हु !!
मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी !!
चुकाना पड़ता है !!

मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है !!
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है !!
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है !!
मेरी हर चीज तुझसे है !!

मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है !!
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और !!
उन तस्वीरों से हुई बातें !!

मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे !!
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता !!
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे !!
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता !!

मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है !!
आंखों में छुपी ये आस तेरी है !!
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन !!
धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है !!

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह !

में तुझसे इकरार नहीं करता हूँ
क्यूंकि मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है
ना की तेरे जिस्म से !!

मुझे यह यकीन है,
तुम्हारी यह दुआ कभी कबूल ना होगी
कि मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी।

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !

मुक्कदर में हो या ना हो ,तुम इस दिल मे !!
हमेशा हो,किस्मत को मंजूर हो या ना हो !!
तुम इस नादान वृन्दा की आखिरी मंजिल हो !!

मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में !!

मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है,
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा खास होता है।

मिल जाए जो आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है !!
जो तकदीर में ना लिखा हो,पाने की ख्वाहिश तो !!
बस उसकी है !!

मत पूछ के कितनी मोहब्बत है,तुझसे !!
ऐ बेखबर,बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें !!
तो हम बादलों से जलने लगते है !!

मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती !!
पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा !!
अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो !!
रोना भी पड़ेगा !!

भरोसा तो भर भर के किया था उसपर !!
सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ !!
अगर भरोसा करता थोडा खुदपर !!
कम से कम कुछ तो मिल जाता !!

बैठी थी वो घर की चौखट पर,
मैं भी रास्ते से निकल रहा था !
देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…
क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई !!
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई !!
पाया सब कुछ दुनिया में मैं !!
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई !!

बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों !!
ना गुस्सा उनका खत्म होता है !!
और ना ही मेरा प्यार !!

बात सिर्फ इतनी सी है,
आपके बिना आपकी ये पागल
एक पल भी नहीं जी सकती।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है !!
जब तुमसे दिल की बात होती है !!
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास !!
पर जब उनकी याद आती है तोह !!
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है !!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से !!
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !!
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!

बहत रुलाया हैं
इस एक तरफ़ा मोहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता

बस तुम कोई उम्मीद
दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं
सारी उम्र कर लूँगा.

बदले-बदले से दिखते हो जनाब !!
क्या बात हो गयी ,शिकायत हमसे है !!
या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी !!

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह !!
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ !!
ना तुम समझ सको कयामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है !!

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें।

बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदला !!
कुछ नहीं बदला तो तुम्हारे लिए !!
मेरा प्यार नहीं बदला !!

बदलते लोगों को उगते सूरज को !!
सलाम करते देखा है ,मैंने तो वक़्त को !!
भी अपना ‘बयान’ बदलते देखा है !!

बड़े सुकून से वो रहता है
आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से
उसके उपर बोझ थे हम.

बड़े अदब से उन्होंने मुझे
इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी
और मिल जायेगी.

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं !!
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं !!
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं !!
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं !!
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं !!

प्यार वह नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी कर दे,
प्यार वह है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान छोड़ दें।

प्यार में हम नादान रह गए,
उससे प्यार तो बहुत किया,
पर उसे एहसास ना दिला सके।

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए !
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा
निकलेगा

पलट कर जवाब देना बेशक गलत है !!
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की !!
हदें भूल जाते हैं !!

पलकों कि इस लुक-छुपी को दिल कहते हैं,
मैं प्यार मांग लूं, ना कहकर तुम हंस देती हो, कैसे मै मान लूँ।

निशाने पे जो लग जाये उसे तीर कहते है !!
दिल में जो उतर जाये उसे तस्वीर कहते है !!
और आप जैसी पत्नी मिल जाये !!
उसे तक़दीर कहते है !!

ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके,
बस प्यार उसी से और उसकी
सलामती की रब से दुआ करेंगे॥

ना जिस्म की भूख है, ना मोहब्बत की प्यास,
जिस किसी को भी है, एक तरफा प्यार का एहसास।

ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल तुम्हारे बिन !!
बस इतना सोचकर !!
तुमसे लिपटने का दिल करता हैं !!

नजाकत है आंखों में या सीरत है यह तुम्हारी,
मुस्कुरा के कत्ल करते हो या बस आदत है यह तुम्हारी।

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है !!
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है !!
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता !!
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है !!

धोखा दिया था जब तूने मुझे !!
जिंदगी से मैं नाराज था !!
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं !!
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !!

धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है !!
बताये तो कैसे बताये तुम को !!
मेरी ज़िन्दगी मेरी साँसे तुमसे है !!

धड़कन को कैसे थाम लूँ !!
ये तो साथ तुम्हारे चलती हैं !!
फ़िर नजरों को कैसे बाँध लूँ !!
जो सिर्फ तुम पर ही रुकती है !!

दोनों के बीच की दूरियाँ मिटा दूँ तो क्या करोगे फिर !
दिल में है जो वो बता दूँ तो क्या करोगे फिर !
जज़्बात जो जमाने से छिपाता हूँ
वो तुमको बता दूँ तो क्या करोगे फिर !!

दुख तो है कि तू नहीं है,
पर खुशी भी है कि तू खुश है।

दीवाना हूं तेरा, मुझे इंकार तो नहीं,
कैसे मैं कह दूँ, मुझे प्यार तो नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नहीं।

दीवाना उसे कर दिया,
फिर एक बार मुस्कुरा कर देख कर
और मैं कुछ भी ना कर सका,
उसे लगातार देखकर।

दिल से प्यार करते हैं, दिल से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है, सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगे।

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ.

दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम !!
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम !!
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते खुद !!
से ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम !!

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है !!
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है !!
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है !!
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है !!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने !!
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने !!
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में !!
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !!

दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ वो चाहिए जो तेरा हो नही सकता.

तेरे होंठ चूमने की ख्वाहिश है,
पर इजाजत तेरे साए को छूने की भी नहीं है।

तेरे बाद हम जिसके होंगे
उस रिश्ते का नाम मज़बूरी होगा !

तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..!

तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं !!
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना !!
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे !!

तेरी मुस्कान देख कर मैं खुद मुस्कुराता हूं,
अगर तू रो दे ना तो तेरी कसम,
मैं जीते जी मर जाता हूं।

तेरी बेरुखी को भी और रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर फर्ज अदा किया हमने,
मत सोच की हम भूल गए हैं तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !! !!
मेरी मोहब्बत तुझसे ,सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही !!
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा !!

तेरा प्यार मेरे लफ्जों
में कुछ यूं दिखने लगा है
तुम मुझे पढ़ने लगे और
मैं आप पे लिखने लगा है..!

तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूं आगे बरसात तो है ही नहीं।

तू मेरे हक में नहीं इसका मतलब यह तो नहीं,
कि तुझे चाहने का हक मुझे नहीं।

तू मुझसे दूरियां बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है सुबह हर दुआ में मांगूंगा।

तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,
मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर
क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है॥

तू भी मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस में बस यही दुआ मांगी है,
जाने क्यों दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पानी की दुआ मांगी है।

तू पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से,
यह दिल धड़कता है, बस तेरे ही नाम से।

तू पसंद है मुझको बस
कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस
तुझसे ही इश्क़ करता हूँ !!

तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई

तू किसी और से प्यार करे और हम तुझ पर मरते रहेंगे,
अगर ऐसा करना गुनाह है,
तो हम यह गुनाह उम्र भर करते रहेंगे।

तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,
मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…!
क्यूंकी तुमने इन्कार किया…
तो सहना मुश्किल हो जाएगा॥

तुम्हे मुहोब्बत नापनी हैं कोई बात नही !!
तुम आसमाँ में तारे कितने हैं वही गिनके बतादो !!
तुम्हारे नापनेकी काबिलियत पर शक हैं हमे !!

तुम्हे देखकर कुछ
बोल नही पाता हूं
तुझे देखे बिना मैं चैन
से रह नही पाता हूं..!

तुमसे गले मिल कर जाना !!
बस एक बात बतानी है तेरे !!
सीने में जो दिल धड़कता है !!
वो मेरी निशानी है !!

तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही
सुकून मिलता हैं !!

तुम मुझे भूल जाओ यह हक है तुझे,
मेरी बात और है, मैंने मोहब्बत की है तुझे।

तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है !!
वही है चाहत यादों की बरसात वही है !!
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से !!
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है !!

तुम दोस्त बनकर ऐसे आए जिंदगी में,
कि हम यह जमाना ही भूल गए,
तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तेरे बगैर जीना ही भूल गए।

तुझे मांगते तो सब है
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी
और उसने
पहली बार मेरी दुआ कबुल की !!

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है.

तुझे पाने की उम्मीद खो दी है
पर इश्क़ आज भी जिन्दा है !!

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं !!
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं !!
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए !!
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं !!

तुझे किसी से भी मोहब्बत हो,
मुझे फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि मेरी यह मोहब्बत तो सिर्फ तुझसे ही है।

तु तेरे वाले के लिए सोच
तुझे तो मैं ही सोचूंगा !!

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो !!
पहली किरण में चिडियो की चहक हो !!
जब भी खोलो तुम अपनी पलके !!
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!

तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
यह इश्क है जनाब,
इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।

डर लगता है की तुझे
कही खो न दू
फिर याद आता है की
तू तो मेरी है ही नहीं !!

टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए,
किसी को लग न जाए इसलिए सबसे दूर हो गए।

ज्यादातर लोग तो
इक तरफा ही प्यार करते है
सच्चे आशिक बड़ी मुश्किल से
इजहार करते है !!

जो हक में नहीं था मेरे,
मैं उसे खोने से डरता रहा,
जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था
मैं उससे मोहब्बत करता रहा।

जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता !!
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता !!
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त !!
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता !!

जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !!
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !!
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो !!
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !!

जिसे सोचकर ही चेहरे पर
ख़ुशी आ जाए
वो खुबसूरत ख्याल तुम हो मेरी जान !!

जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है !!
और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो !!
तो ये मोहब्बत है !!

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है !!
जिने के लिए अरमान जरुरी है !!
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम !!
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरुरी हैं !!

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !!

जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.

जिंदगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना,
बिताए पलों के खातिर ही सही,
कुछ पल मुझ पर बर्बाद कर लेना।

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको !!
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको !!
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना !!
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको !!

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !

हमेशा रोशन रखेंगे
तेरी चाहत के दिए को
क्या पता किस पल
तेरा आना हो जाये !!

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.